हितग्राहियों से केक कटवा कर मनाया गया विश्व शौचालय दिवस

बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। विश्व शौचालय दिवस पर जिले में धूम धाम से मनाया गया। कलेक्टर  संबित मिश्रा के निर्देशानुसार 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले में हमारा शौचालय, हमारा सम्मान थीम पर समस्त ग्राम पंचायतों तथा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों, आश्रम शालाओं में शौचालय के रख रखाव एवं उपयोग के लिए ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि इस 22 दिवसीय हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन हेतु जागरूक किया जाएगा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र आश्रम शालाओं में निर्मित शौचालयों का निरीक्षण कर आंकलन के आधार पर मरम्मत, नवीन स्वीकृति प्रदान कर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान के दौरान श्रमदान से सफाई, नवीन पात्र हितग्राहियों के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत सभाकक्ष में हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान की शुभारंभ पर हितग्राहियों से केक कटवा कर विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।

 

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *