वोरा ने छठ मैया से सुखसमृद्धि की कामना की

दुर्ग। छठ पूजा लोकआस्था का महापर्व  में सूर्य को अध्र्य दिया गया शिवनाथ नदी व बोरसी शीतला दीपक नगर व पटरी पार तालाबो के किनारे बने छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने पूरी निष्ठाभाव से भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान पानी मे खड़े होकर ठेकुआ गन्ना व प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव  को अध्र्य दिया।

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व की शुरुवात खरना नहाय खाय के साथ प्रारंभ हुई और गुरूवार शाम डूबते सूर्य देवता को महिलाओं ने अद्र्ध दिया। उत्तर भारत के सबसे बडे इस छठ पर्व के अवसर पर पूर्व विधायक अरूण वोरा ने दुर्ग के छठ घाट में पहुँचकर शहर की जनता के सुखसमृद्धि की कामना की।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *