दुर्घटना का शिकार होने से बची विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत

लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

रायपुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। विशाखापट्टनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार रात एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ओडिशा के नुआपाड़ा रोड के पास ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ था, जिसे देखकर लोको पायलट ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब ट्रेन रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट से लगभग 100 मीटर पहले ही रुक गई।

लोको पायलट की तत्परता से टला हादसा
लोको पायलट ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से पत्थर को हटाया। लगभग एक घंटे के बाद ट्रेन की आवाजाही सामान्य हो सकी।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर नुआपाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस बात की जांच शुरू की कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर किसने और क्यों रखा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसी की शरारत थी या फिर किसी गंभीर उद्देश्य के तहत ऐसा किया गया।

लोको पायलट की सूझबूझ की सराहना
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने लोको पायलट की सूझबूझ की सराहना की, जिसकी वजह से संभावित दुर्घटना टल गई। लोको पायलट की सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई और एक बड़ी त्रासदी से वंदे भारत एक्सप्रेस को बचा लिया।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *