गांव की कहानी पंचायत की जुबानी कार्यक्रम में शिक्षक हुए सम्मानित

बीजापुर । सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में गांव की कहानी पंचायत की जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से कार्यक्रम ग्राम पंचायत गंगालूर, संगमपल्ली, धनोरा, गुदमा, मुरकीनार, उसूर, बासागुड़ा आदि पंचायतों में सम्पन्न हुआ।

ग्राम पंचायत गंगालूर के कन्या पोटाकेबिन में पांच संकुल के शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य बी पुष्पा राव तथा जनप्रतिनिधि सरपंच राजू कलमू, भूतपूर्व जनपद सदस्य बुधराम राम हेमला उपसरपंच लच्छू हेमला तथा उपस्थित वरिष्ठ ग्रामवासी द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के द्वारा गीत, संगीत प्रस्तुत किए गए। जनप्रतिनिधि के माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत के लोगों के द्वारा बच्चों को कहानियों के माध्यम से शिक्षा के स्तर में हुए सुधार, ग्राम पंचायत के इतिहास आदि के बारे में बच्चों को गोंडी भाषा में अवगत कराया गया।

यह कार्यक्रम जिले के अलग अलग पंचायतों में अलग अलग जनपद पंचायत के अधिकारियों के उपस्थिति में आयोजित हुआ।

जनपद पंचायत बीजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी गीत कुमार सिन्हा, जनपद पंचायत भोपालपटनम दिलीप उइके, एपीसी मोहम्मद जाकिर खान, ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि, गांधी फेलो निहाल कुमार मिश्रा, शिप्रा पाण्डे, स्नेहा लवनकर, मांशू शुक्ला, अरुण कुमार प्रोग्राम लीडर पीरामल फाउण्डेशन तथा सीएससी रमन झा, नवल यादव रुपसाय सोने कमल सिंह यादव सुनील कुमार झाड़ी, गणमान्य नागरिक एवं सभी संस्था के संस्था प्रमुख शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चों के बीच यह शिक्षक दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *