कोरबा के बिंझरा में सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत की तस्वीर की पूजा कर अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिखुटी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, और वे कलेक्टर से ही अपनी समस्याओं का समाधान अपेक्षित करते हैं।
कोरबा,20 सितंबर । कोरबा के बिंझरा में आयोजित धरना प्रदर्शन में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर की तस्वीर रखकर पूजा की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर उनके भगवान हैं और वही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि त्रिखुटी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुख्य मार्ग जाने का रास्ता नहीं है, जिससे लोग मरीजों को खाट या कावर में उठाकर मुख्य मार्ग पर लाते हैं।
ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत की जाएगी, बिजली की समस्या दूर की जाएगी, और रेलवे द्वारा अंडरब्रिज निर्माण में बनाए जाने वाले सड़क की जर्जर हालात को दुरस्त किया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे 15 अक्टूबर को और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।