शिल्प नगरी में शिल्पकारों से की भेंट, बेलमेटल बनाने की प्रक्रिया को देखा
कोंडागांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। केंद्रीय राज्य मंत्री रेल एवं जल शक्ति भारत सरकार व्ही. सोमन्ना ने कोंडागांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बम्हनी का दौरा कर निरीक्षण किया और अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ चिकित्सकों को निर्देशित किया कि दवाईयों की एक्सपायरी डेट की जांच करते रहे और समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने वहां आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर उनका अनुभव जाना। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी का वितरण किया।
इसके पश्चात उन्होंने नारियल विकास बोर्ड कोपाबेड़ा में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित किसानों से चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किसानों से रुबरु हुए।
उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिले को आकांक्षी जिले से ऊपर ले जाने योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिले के कोकोनट बोर्ड में नारियल के वृक्षों को देखकर प्रसन्नता जताई और सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सहित अतिथियों ने नारियल के पौधे का रोपण किया।
बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक लता उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के पिछड़े जिलों के विकास के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें कोंडागांव जिला भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि हर किसान का आय दोगुना हो। किसान सम्मान निधि सहित किसानों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। उनके द्वारा हमारी बहनों को लखपति दीदी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है।
शिल्पनगरी में शिल्पकारों से की भेंट
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमन्ना ने कोंडागांव में शबरी एंपोरियम में पहुंचकर बस्तर की संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों को देखा और इसकी सराहना की। इसके बाद उन्होंने बेलमेटल सहित विभिन्न विद्याओं में कलाकृति बना रहे शिल्पकारों से भेंट की। साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय सहित अन्य अधिकारीगण एवं प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।