उदय चैरिटेबल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया लोक कलाकारों का सम्मान

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। उदय चैरिटेबल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा  ‘आश्रय’ श्याम नगर, कलाकारों का सम्मानित किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारो ने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राज्य निर्माण के शांतिदूत डॉ. उदयभान सिंह चौहान, विशेष अतिथि, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर,  लोक कलाकार एवं सुनील पांडे, कवि थे।

संस्था अध्यक्ष सुषमा पटनायक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी संस्था मानसिक घुमंतु रोगियों के लिए कार्य करती है एवं अक्षम वृद्ध जनों का पुनर्वास भी करती है। कार्यक्रम में प्राची ने मधुरम मधुरम गीत प्रस्तुत किया। साथ ही विनोद वाल्मीकि, राकेश दास, उदयराज व बाल कलाकार वत्सल ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में श्रीवास्तव दंपत्ति सहित प्रिया साहू,  सुबोध, शकील अहमद, हीरालाल, एन के वर्मा, सुहाना वर्मा, सेतु साहू ने संरक्षक कमल जैन, संजय सहगल  ने गीत प्रस्तुत किया। अरुण लता श्रीवास्तव, धनलक्ष्मी दुबा, रेखा दुबे, आराधना खरे, दिव्या केशरवानी, प्रेम पटेल, विनीता श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव,वरिष्ठ कलाकार संजय निराला, डीएसपी, महिला बाल विकास विभाग  डॉ. दीनानाथ यादव, सरवतनकवी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सीडबलूसी रायपुर,  गजानन साहू जी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सीडब्लूसी बालोद भजन गायिका, भागवत वाचक भूमिका साहू, मीणा यादव, एस.आईं. हेमलता वर्मा, शालीमार लकड़ा, पुष्पा एक्का, आइयूसीएडबलू  उपस्थित थे। कार्यक्रम का सशक्त संचालन श्रेया श्रीवास्तव  ने किया। अंत में अध्यक्ष सुषमा ने आभार व्यक्त किया।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *