सुकमा । लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित शालेय क्रीड़ा फुटबॉल चयन प्रतियोगिता प्रिय दर्शनीय स्टेडियम जगदलपुर में 06 अगस्त को सम्पन्न हुआ।
सहायक जिला खेल अधिकारी कमल कोसरिया ने बताया कि शालेय क्रीड़ा फुटबॉल चयन प्रतियोगिता में सुकमा जिले के दो खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसमें सेजेस पावारास के तनय यादव और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा के सोडी अनिता शामिल है।