राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत पंचायत डेवलपमेंट प्लान के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

बालोद। जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत 05 एवं 06 अगस्त को 02 दिवसीय ’पंचायत डेवलपमेंट प्लान’ के विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद स्तर के विभिन्न लाईन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में 09 थीम पर आधारित कार्ययोजना निर्माण पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से प्रभावी कार्ययोजना बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने सभी लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले जीपीडीपी प्लान में अनिवार्य रूप से अपने ग्राम स्तर अधिकारियों को भेजकर प्लान अनुसार अपने विभागों में अभिसरण करने निर्देश दिए ताकि ग्राम का समग्र विकास प्लान तैयार किया जा सके। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में अद्योसंरचना निर्माण, ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिक से अधिक आजीविका से संबंधित गतिविधियों को सम्मिलित किया जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास व रोजगार के अवसरों का सृजन हो सके एवं सभी विभागों के मैदानी अमलों को जीपीडीपी के लिए होने वाले ग्राम सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस महात्मा गांधी नरेगा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, एन.आर.एल.एम. के विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्ययोजना निर्माण में विभागीय योजनाओं को सम्मिलित किए जाने की जानकारी प्रदान की गई एवं द्वितीय दिवस को शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी प्रदान की जाएगी।

 

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *