ईमानदार एसपी के इलाके में वापस से हुई चोरो की एंट्री, कबाड़ की आड़ में डीजल चोरी का शुरू हुआ खेला, कौन है वो खिलाड़ी जो सिस्टम के लूप पोल का फायदा उठा कर रहा बड़ा खेला

कोरबा : मानसून की दस्तक कोरबा में बारिश के साथ चोरो को भी ले आई है। ये चोर पिछले एक साल से बिल में दुबक गए थे लेकिन पिछले एक माह से इलाके में इनकी मौजूदगी ने यहां की फ़िज़ा में डर और दहशत का माहौल तैयार रखा है। इन चोरों का बड़ा टारगेट है एसईसीएल की खदानें जहां पहले कबाड़ चोरी से कारोबार शुरू किया गया अब इस चोरी का दायरा बढ़ाते डीजल चोरी किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो चोरी कितने बड़े पैमाने पर हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज करीब 5 लाख से अधिक का डीजल और कबाड़ कुसमुंडा और दीपका खदान से पार हो रहा है। महीने में ये आंकड़ा करोड़ो में पहुंच जाता है। इन चोरों के नाम कोयलांचल में काफी मशहूर है बावजूद कानून के लंबे हाथ इनको रंगे हाथ पकड़ नहीं पा रहे है।

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद, कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जैसे ही पदभार संभाला, अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कस गया। अवैध गतिविधियों में शामिल सभी लोग अंडरग्राउंड हो गए थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से नदी पार कोयलांचल क्षेत्र में डीजल चोरों की गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। एसईसीएल की खदानों में लगे भारी-भरकम मशीनों और गाड़ियों से बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी की जा रही है। एसईसीएल ने अपनी खदानों की सुरक्षा के लिए त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को तैनात किया हुआ है, फिर भी डीजल और कबाड़ चोर बेधड़क खदानों में घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल की चोरी कर उसे छोटे टैंकरों के माध्यम से बिलासपुर और कुछ स्थानीय लोगों को बेचा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर पता लगा है कि कुसमुंडा में नवीन गैंग तो दीपका में पुरषोत्तम और अजय गैंग की धमक है। जल्द ही इस नवीन डीजल चोर गिरोह के सरगना का पर्दाफाश अहम सबूतों के साथ किया जाएगा। बताया जाता है कि रायपुर का एक अग्रवाल कबाड़ का काम लेकर आने की बात कह जगह जगह दुकान खुलवा रहा है। दीपका में अन्ना, कोरबा में सियाराम और कुचैना में शब्बीर की दुकान खुलने की बात सामने आई है। यहीं रात के अंधेरे में चोरी का माल खाली होता है। ये स्टोरी पुलिस की यदाकदा हो रही कार्रवाई से कंफर्म होती है। अगर चोरी नहीं हो रही तो पुलिस छोटे चोरों को पकड़ कैसे रही है।

फिलहाल इंतजार है पुख्ता सबूतों का जिसके बाद उस नाम का भी खुलासा होगा उस आरक्षक और प्रधान आरक्षक का जो अभी चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि आप सभी पाठक जानते और मानते है कि ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क जो कहेगा पुख्ता ही कहेगा।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *