बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हुच्चेटोला के प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के घर में पहुॅचकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके कार्यों एवं व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली तथा उनके आय को दुगुना करने के उपायों के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने सड़क दूर्घटना में घायल युवक कोमल यादव के घर में पहुॅचकर उनका हालचाल जाना।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोमल यादव के समुचित ईलाज कराने के निर्देश भी दिए।