भाजपा नेता ने कर रखा था शासकीय भूमि पर बड़ा कब्जा, ग्रामीणों की शिकायत पर जब कब्जा हटाने पहुंची टीम तो करने लगा…

कोरबा – सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ये कहावत ग्राम कनकी में सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण निवारण के बाद एक फिर सही साबित हुई है। भाजपा नेता नूतन राजवाड़े ने अपनी राजनैतिक धौंस दिखा कनकी से लगे शासकीय भूमि के कइयों एकड़ भूमि पर बलात कब्जा कर लिया जब ग्रामीण विरोध करते तो उनको अपमानित कर धमकी दिया करता था इसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत की जिसके बाद जांच में भेजा कब्जा प्रमाणित हो गया। कब्जा हटाने 2 दिन पहले तक कि मियाद भी दी गई लेकिन भाजपा नेता को अपनी रसूख का इतना घमंड था कि उसने कब्जा खाली नहीं किया फिर क्या था प्रशासन की टीम दल बल के साथ बेजा कब्जा खाली कराने पहुंच गई यहां नूतन ने चाल चलते हुए भोले भाले आदिवासी नेता ननकीराम कंवर को गलत जानकारी देते ग्रामीणों के सामने खड़ा कर कब्जा हटाने की कार्रवाई को रोकवाने का नामुमकिन प्रयास किया। इस दौरान नूतन धमकी देते भी नज़र आया… देखिए वीडियो

 

दरसअल न्यायालय तहसीलदार बरपाली ने नूतन राजवाड़े ग्राम कनकी को शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने आदेशित किया था। बेजा कब्जा हटाने 7 अगस्त से पहले तक की मियाद दी गई थी। मियाद खत्म होते ही गुरूवार को कार्रवाई के लिए प्रशासन की टीम कनकी पहुंची। प्रशासन ने कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बता दें कि न्यायालय तहसीलदार बरपाली के रा०प्र०क० 202306052800020/3-68/2022-23 पक्षकार छ०ग० शासन विरुद्ध नूतन राजवाड़े पिता होमशंकर राजवाड़े ग्राम कनकी, तहसील बरपाली, जिला-कोरबा (छ.ग.) में आदेश पारित किया गया है। दिनांक 05/08/2024 को जारी आदेश अनुसार अतिक्रमणकर्ता/अनावेदक नूतन राजवाड़े को ग्राम कनकी प०ह०नं० 03 स्थित शासकीय घास मद की भूमि ख.नं. 1238/1 रकबा 0.288 है. ख.नं. 1344/1 रकबा 6.844हे. में से रकबा 1. 081, 0.170 कुल 1.251 हे. शासकीय बड़े झाड़ का जंगल मद की भूमि ख.नं. 1344/3 रकबा 0.809 है. ख.नं. 1345/1 रकबा 1.157 में से 0,134, 0.069 हे. कुल 0.203 हे., ख.नं. 1609 रकबा 14.165 हे. में से 0.152 हे. भूमि पर सब्जी बाड़ी लगाकर किये गये अतिक्रमण से छ०ग० भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 में निहित प्रावधान के तहत बेदखल करने का आदेश पारित किया गया। नूतन राजवाड़े को निर्देशित किया गया था कि उक्त अतिक्रमित भूमि से 7 अगस्त के पूर्व अपना कब्जा हटा लिया जाए। नियत तिथि तक कब्जा नहीं हटाये जाने पर वादभूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 8 अगस्त को की जाएगी। अतिक्रमण हटाने बरपाली तहसीलदार ने टीम गठित की थी। टीम में चन्द्रभूषण चन्द्रा,नायब तहसीलदार को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्यों में करूणा मैत्री राजस्व निरीक्षक, सहित पटवारी शांति गढ़ेवाल, पुष्पराज,क्रांति चन्द्रा, मंजू कंवर, सूरज कुमार, रविन्द्र दास महंत, चन्द्रशेखर कुर्रे, गणेश पाटले और मुकेश कुमार साव शामिल हैं। गुरूवार को टीम कार्रवाई के लिए कनकी पहुंची थी।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *