बेमेतरा । वर्षा ऋतु को देखते हुए बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आम जन से अपील की है कि सर्पदंश के खतरे को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतें। वर्षा ऋतु में सांप,बिच्छू एवं अन्य रंगने वाले जहरीले कीड़े-मकोड़े आदि के निकलने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे सर्पदंश से मृत्यु का खतरा हो सकता है। इस संबंध में बेमेतरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सर्पदंश से बचाव हेतु निम्नलिखित कदम उठाने की सलाह दी गई है:
1. सर्पदंश वाले अंग को ना मोड़ें।
2. सर्पदंश वाले भाग में रस्सी या पट्टी ना बांधें।
3. पीड़ित को स्थिर रखें।
4. डंक वाली जगह पर किसी धारदार वस्तु से काटकर या दबाकर जहर निकालने का प्रयास ना करें।
5. गर्म पट्टी का उपयोग ना करें।
6. पारंपरिक झाड़-फूंक और दवा कर समय बर्बाद ना करें।
7. पीड़ित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाएं।
डॉ. ध्रुव ने आम जन से आग्रह किया है कि उपरोक्त निर्देशों का पालन कर सर्पदंश के खतरे से बचाव करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।