korba news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-news/ Stay Informed, Stay Empowered! Tue, 24 Sep 2024 07:10:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.mknewshub.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-IMG_20240925_145601-32x32.jpg korba news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-news/ 32 32 विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/#respond Tue, 24 Sep 2024 07:10:04 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94625   एसईसीएल को पहुंचाया गया लाखों का नुकसान, सीबीआई से जांच की मांग   कोरबा, 24 सितंबर :* एसईसीएल के…

The post विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, appeared first on MK News Hub.

]]>
 

एसईसीएल को पहुंचाया गया लाखों का नुकसान, सीबीआई से जांच की मांग

 

कोरबा, 24 सितंबर :* एसईसीएल के गेवरा ओपन कोल परियोजना के जीएम एसके मोहंती पर भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। मोहंती ने अपने पसंदीदा ठेकेदार राकेश इंटरप्राइजेज को वर्षा ऋतु के दौरान तालाब डिशसेटिंग और मिट्टी हटाने के लिए 89.61 लाख रुपये का ठेका आवंटित किया है। यह काम ऐसे समय में दिया गया है जब इसे आवश्यक माना नहीं जा सकता। सामान्य प्रक्रिया के तहत यह कार्य गर्मी के मौसम में किया जाता है, जब तालाब में पानी कम होता है, लेकिन इस बार बारिश के मौसम में ठेका देने से भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ गई है।

 

सूत्रों के अनुसार, अगर यह ठेका ओपन टेंडर के माध्यम से निकाला जाता तो यह 45-50 लाख रुपये में ही पूरा हो सकता था। लेकिन सीजीएम मोहंती ने ठेके की प्रक्रिया में हेराफेरी कर राकेश इंटरप्राइजेज को फायदा पहुंचाने के लिए लिमिटेड टेंडर का सहारा लिया। आरोप है कि 2023-2024 के बीच इसी तरह से 7-8 लिमिटेड टेंडर के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपये के ठेके दिए गए हैं।

 

27 सितंबर 2024 को एक और मिट्टी कटिंग का 20 लाख रुपये का टेंडर खुलने वाला है। अब देखना होगा कि यह ठेका भी राकेश इंटरप्राइजेज को मिलता है या किसी अन्य ठेकेदार को।

 

*लंबे समय से कोरबा में पदस्थ है जीएम मोहंती*

 

जीएम एसके मोहंती पिछले 20-25 वर्षों से गेवरा, कुसमुंडा और दीपका क्षेत्रों में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में उन्हें भ्रष्टाचार करने का खुला मौका मिला है, क्योंकि यहां किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है और ठेकेदारों के साथ सेटिंग करके मनमाने ढंग से ठेके आवंटित किए जाते हैं। मोहंती पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बार-बार राकेश इंटरप्राइजेज को ठेके देकर उन्हें बड़े लाभ पहुंचाए हैं, और इसके बदले मोटी कमीशन ली है।

 

इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों से कराए जाने की मांग की जा रही है। माना जा रहा अगर जांच होती है, तो कोल इंडिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आ सकता है, जिसमें एसईसीएल को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही, मोहंती द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की भी जांच की मांग की जा रही है।

The post विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/feed/ 0
बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/#respond Sun, 22 Sep 2024 15:37:44 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94509 कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो…

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो जाए, तो परिणाम चिंताजनक हो सकते हैं। कोरबा में डॉक्टर विशाल राजपूत ने कुछ ऐसा ही किया है। उनके श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना किसी योग्य पैथोलोजिस्ट की देखरेख के मरीजों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट तैयार की जाती थी। विशाल और उसकी पत्नी की कारस्तानियों की दास्तान हम आपको पहले ही बता चुके है।

हाल ही में हुए खुलासे से पता चला है कि रिपोर्ट में जिस डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का डिजिटल सिग्नेचर होता था, वे खुद कोरबा में पांच स्थानों पर कथित रूप सेवाएं दिया करते हैं, जबकि बिलासपुर संभाग में विशाल के सहयोग से करीब 20 स्थानों पर फर्जी सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। इस खुलासे के बाद, डॉक्टर मृत्युंजय ने विशाल समेत एक और पैथोलैब से इस्तीफा दे दिया है, जबकि अब भी 3 स्थानों पर बिना डॉक्टर के आये सिग्नेचर का उपयोग किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि उन जांच रिपोर्टों का क्या, जो मृत्युंजय के नाम से जारी हुई हैं? क्या वे सच हैं? क्या सीएमएचओ ने मशीनों के एक्यूरेसी की जांच कराई है।

डॉक्टर एस एन केशरी, सीएमएचओ, कोरबा

अधिक गंभीरता से, सीएमएचओ डॉक्टर एस एन केशरी अब तक जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह सिर्फ कुछ रुपयों की वजह से हो रहा है?

विशाल द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन को देख कर पता चलता है कि उनके द्वारा दी जाने वाली दवाएं सामान्य चिकित्सा में नहीं लिखी जातीं। कोरबा का कोई डॉक्टर उसकी लिखी पर्ची के आधार पर आगे न उपचार करता है न ही उनके उपचार के तरीकों को प्रोत्साहित करता है। कहा जाता है कि इन दवाओं का तत्काल प्रभाव तो होता है, लेकिन दीर्घकालिक परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं।

डॉक्टर विशाल के क्लिनिक में मिलने वाले इंजेक्शन बाजार में 10% से भी कम दाम पर मिलते हैं। मतलब, जिस इंजेक्शन को विशाल 2500 या 3500 रुपये में लगाते हैं, वही खुली बाजार में 250 से 300 रुपये में उपलब्ध है।

अधिकतर मरीजों को एक-दो इंजेक्शन से राहत नहीं मिलती; यहां की औसत संख्या तो 5 से 12 इंजेक्शन तक पहुंच जाती है।

इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। क्या डॉक्टर विशाल की करतूतें आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही हैं? सावधान रहें!

क्योंकि सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केशरी जिनको पूरे मामले में सीलबंद कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए वो लगता है सिर्फ निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है।

डॉक्टर विशाल राजपूत के साथ उनकी पत्नी श्रीमती ममता सिंह राजपूत

पत्नी ने सीएमएचओ को दी भ्रामक जानकारी
विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत सीएमएचओ कार्यालय को भ्रामक जानकारी देकर बच निकलना चाहती है। श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालक डॉक्टर विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत है। इन्होंने सीएमएचओ कार्यालय से केवल पैथोलैब/ डायग्नोस्टिक सेंटर का ही पंजीयन कराया है। क्लिनिक के लिए अलग से पंजीयन कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन नोटिस के जवाब में ममता राजपूत ने लिखित में दिया है कि विशाल उनके पति है जो उनके क्लिनिक में अपने कार्यालय समय के बाद बैठ प्रैक्टिस करते है। जबकि बिना पंजीयन क्लिनिक का संचालन करने वाली ममता राजपूत न केवल अवैध क्लिनिक चला रही है बल्कि यहां उसके क्लिनिक में बैठकर डॉक्टर विशाल अवैध तरीके से बिना जीएसटी जमा कराए अवैध दवा कारोबारी बने हुए है जबकि इसी बिल्डिंग में मकान मालिक ने अपनी वैध दवा दुकान खोल रखी है इनको यहां का स्थान भी इसी शर्त पर निःशुल्क दिया गया है कि वो यहां दवा नहीं बिक्री करेंगे लेकिन बावजूद जुबान को दरकिनार कर डॉक्टर विशाल सिर्फ व्यापार में लगे हुए है।

डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का लिखा सीएमएचओ को त्यागपत्र

विशाल को नहीं है निजी क्लिनिक में पैरेक्टिस का अधिकार

डॉक्टर विशाल सिंह राजपूत रशिया से एमबीबीएस किये है, सरकारी मेडिकल ऑफिसर बनने के बाद सरकारी कोटे से उनके पीजी की पढ़ाई पूरी करा उनको एमडी बनवाया गया है। विशाल की सेवाएं संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत है उनको सिर्फ अपने घर ही प्रैक्टिस की अनुमति है लेकिन वो सुभाष चौक के पास स्थापित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठ अपनी दुकान चला रहे है इसके लिए बाकायदा बोर्ड भी निगम की सड़क को अतिक्रमित कर लगाया गया है।

अपने गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठे डॉ विशाल सिंह राजपूत

अब डॉक्टर अरोरा के नाम का लिया जा रहा है सहारा

सीएमएचओ ने छोटे लालच में पड़ पहले श्रीमती ममता सिंह राजपूत को एक नोटिस दिया इसका जवाब भी उन्होंने ही अपने घर पर बैठ तैयार कराया। जो पैथोलोजिस्ट मृत्युंजय शर्मा खुद सीएमएचओ के पास कबूल कर चुके थे कि वो सेवाएं नहीं देते है पहले सिर्फ दोस्ती के नाते डिग्री दे दिए थे उनसे स्टाम्प में लिखवाया गया कि वो एक घंटे शाम में सेवाएं देते हैं जबकि कइयों दिन में जारी रिपोर्ट की कॉपी हमारे पास है। बाद में आहत डॉक्टर मृत्यंजय ने एक दिन बाद ही अपना इस्तीफा सीएमएचओ कार्यालय में जमा कर दिया, मतलब आप खुद समझ सकते है। अब श्रीमती ममता राजपूत ने एक आवेदन दिया है जिसमे 61 वर्षीय डॉक्टर अरोरा जो पैथोलॉजी में एमडी तो नहीं है लेकिन डिप्लोमाधारी है उनके कुछ घंटे सेवा देने की बात बताई गई है, लेकिन हम यक़ीन के साथ कह सकते है डॉक्टर अरोरा के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग होगा। डॉक्टर अरोरा पहले से ही एक लैब में सेवा दे रहे है वहीं वो एक चैरिटेबल ट्रस्ट में निःशुल्क सेवा देने कुछ दिन में जाने वाले है ऐसे समझा जा सकता है कि वो श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर कब आएंगे। डॉक्टर ने पहले अपने दोस्त के डिग्री और सिग्नेचर का उपयोग किया अब लग रहा है, अपने पिताजी के संबंधों का फायदा उठा डॉक्टर अरोरा के नाम का उपयोग होगा।

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/feed/ 0
वॉर्ड क्रमांक 48 में सुमेधा हाईस्कूल में छात्राओं को किया साईकिल वितरित  https://www.mknewshub.com/bicycles-distributed-to-girl-students-in-sumedha-high-school-in-ward-number-48/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=bicycles-distributed-to-girl-students-in-sumedha-high-school-in-ward-number-48 https://www.mknewshub.com/bicycles-distributed-to-girl-students-in-sumedha-high-school-in-ward-number-48/#respond Sat, 14 Sep 2024 11:33:36 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93845       कोरबा। वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा में शासकीय हाईस्कूल…

The post वॉर्ड क्रमांक 48 में सुमेधा हाईस्कूल में छात्राओं को किया साईकिल वितरित  appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

 

कोरबा। वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा में शासकीय हाईस्कूल सुमेधा की 37 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साईकिल का वितरण किया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय साहू, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज यादव, किशन कैवर्ट, भूपेंद्र साहू, भागवत विश्वकर्मा, सोनल प्रजापति सहित स्कूल के स्टाफ और परिजन भी उपस्थित रहे।

The post वॉर्ड क्रमांक 48 में सुमेधा हाईस्कूल में छात्राओं को किया साईकिल वितरित  appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/bicycles-distributed-to-girl-students-in-sumedha-high-school-in-ward-number-48/feed/ 0
बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/#respond Fri, 06 Sep 2024 11:41:46 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93011 कोरबा – बालकों नगर प्रशासन ने इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर एक और विवादित और गैर-जिम्मेदाराना फैसला…

The post बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा – बालकों नगर प्रशासन ने इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर एक और विवादित और गैर-जिम्मेदाराना फैसला लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार केवल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि सुरक्षा उपकरणों जैसे स्विच बोर्ड, वायर, कंट्रोल मैन स्विच आदि की व्यवस्था आयोजन समिति को खुद करनी होगी। इससे किसी भी दुर्घटना या हानि की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की नहीं, बल्कि आयोजन समिति की होगी।

पिछले कई वर्षों से बालकों प्रबंधन धार्मिक आयोजनों के लिए पूरी विद्युत व्यवस्था और उपकरणों की व्यवस्था करता था, जिससे आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा न आए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बने रहें। परंतु इस बार प्रशासन ने अपनी इस जिम्मेदारी से पीछे हटते हुए सिर्फ कनेक्शन देने का फैसला लिया है, बाकी सभी व्यवस्था आयोजन समितियों को खुद करनी होगी। इस बाबत अपनी स्थापना के बाद से संभवतः पहली बार पत्र जारी किया गया है जबकि इससे पहले कोई पत्राचार नहीं होता था केवल व्यवस्थाएं प्रबंधन मुख्य आयोजन समिति में करता था। इस कदम से न केवल आयोजन समितियों पर आर्थिक दबाव बढ़ा है, बल्कि सुरक्षा की चिंताएँ भी बढ़ गई हैं।

प्रशासन के इस फैसले से गणेश उत्सव के आयोजक और नगरवासी दोनों ही चिंतित हैं। न केवल उन्हें अपने खर्चे पर विद्युत उपकरणों का प्रबंध करना होगा, बल्कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वे खुद ही जिम्मेदार होंगे। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का सही ढंग से पालन नहीं किया गया, तो इसका परिणाम गंभीर हो सकता है।

स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भी रहा विवादित:

बालकों प्रबंधन की ओर से इस साल स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में भी बड़ा बदलाव किया गया था। हर साल जहां बालकों के अंबेडकर मैदान में बड़े पैमाने पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होता था और सीईओ द्वारा ध्वजारोहण किया जाता था, इस बार यह आयोजन मात्र प्रशासनिक भवन तक सीमित कर दिया गया। इससे न केवल बालकों नगर के लोग ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद नहीं ले पाए, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी व्यापार के अवसरों से वंचित होना पड़ा।

नगरवासियों का कहना है कि बालकों प्रबंधन धीरे-धीरे उनके सम्मान और सुविधा को कम करता जा रहा है। पहले स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बंद कर दिया गया और अब धार्मिक आयोजनों में भी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। जनता का यह भी मानना है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है, जिससे आम जनता की समस्याएँ बढ़ रही हैं।

अब देखना यह होगा कि बालकों प्रशासन जनता के आक्रोश को देखते हुए अपने इन विवादित निर्णय पर पुनर्विचार करेगा या नहीं।

The post बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/feed/ 0
भारतीय अपने जीवन के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति करें- वित्त मंत्री ओपी चौधरी https://www.mknewshub.com/indians-should-make-substantial-progress-towards-fulfilling-their-life-goals-and-aspirations-finance-minister-op-choudhary/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=indians-should-make-substantial-progress-towards-fulfilling-their-life-goals-and-aspirations-finance-minister-op-choudhary https://www.mknewshub.com/indians-should-make-substantial-progress-towards-fulfilling-their-life-goals-and-aspirations-finance-minister-op-choudhary/#respond Thu, 01 Aug 2024 11:54:54 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=89677 कोरबा,01 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज कोरबा प्रेस क्लब में तिलक भवन में पत्रकारों से…

The post भारतीय अपने जीवन के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति करें- वित्त मंत्री ओपी चौधरी appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा,01 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज कोरबा प्रेस क्लब में तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए, केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताया जिसमे उन्हों ने कहा भारत के लोगों ने माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास व्यक्त किया है और उनके नेतृत्व वाली इस सरकार को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए पुनः चुना है। हमारी नीतियों के प्रति उनके समर्थन, आस्था और विश्वास के लिए हम आभारी हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़संकल्प हैं कि सभी धर्म, जाति, लिंग और आयु के भारतीय अपने जीवन के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति करें। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा गया था,

 

हमें 4 मुख्य समूहों नामतः ‘गरीब’, ‘महिलाएं’, ‘युवा’ और ‘अन्नदाता’ पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। अन्नदाता के लिए हमने एक महीना पहले सभी मुख्य फसलों के लिए उच्चतर न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करके लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन देने का वायदा पूरा किया। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। इस बजट में हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई (MSME) और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 

रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य अवसरों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधान मंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा की गई, जिससे 5 वर्ष की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। इसके लिए केंद्रीय परिव्यय 2 लाख करोड़ रुपए का है। इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। इस बजट में सभी के लिए भरपूर अवसर का सृजन करने के लिए निम्नलिखित 9 प्राथमिकताओं के संबंध में सतत प्रयासों की परिकल्पना की गई है। कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयतारोजगार और कौशल प्रशिक्षण समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय विनिर्माण और सेवाएं शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा अवसंरचना (Infra) नवाचार, अनुसंधान और विकास, (Innovation, Research & Development) और अगली पीढ़ी के सुधार (Next Generation Reforms) प्राथमिकता 1: कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता (Farmers Welfare) हमारी सरकार उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु के अऩुकूल किस्मों के विकास पर जोर देने के लिए कृषि अनुसंधान व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करेगी।

 

 

किसानों की खेतीबाड़ी के लिए 32 कृषि और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च पैदावार वाली और जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी। अगले दो वर्षों में पूरे देश में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि (Natural Farming) के लिए सहायता दी जाएगी जिसमें प्रमाण-पत्र और ब्रांडिंग व्यवस्था भी शामिल होगी। इसका कार्यान्वयन वैज्ञानिक संस्थाओं और इच्छुक ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा। 10,000 आवश्यकता आधारित जैव-आदान संसाधन केंद्र (bio-input resource centres) स्थापित किए जाएंगे। सरसों, मूंगफली, तिल, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसी तिलहनों के लिए ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने हेतु एक कार्यनीति बनाई जा रही है। प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों के नजदीक बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। हमारी सरकार 3 वर्षों में किसानों और उनकी जमीन को शामिल करने के उद्देश्य से राज्यों के साथ मिलकर कृषि में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) को लागू करने में सहायता करेगी।

 

इस वर्ष, डीपीआई का उपयोग करते हुए 400 जिलों में खरीफ का डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाएगा। 6 करोड़ किसानों और उनकी जमीन के ब्यौरे को किसान और जमीन की रजिस्ट्री में दर्ज किया जाएगा। झींगा ब्रूड-स्टॉक्स के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। झींगा खेती, प्रसंस्करण और निर्यात के लिए नाबार्ड के माध्यम से वित्तपोषण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी सरकार सहकारी क्षेत्र के प्रणालीगत, व्यवस्थित और चहुँमुखी विकास के लिए राष्ट्रीय सहकारी नीति लाएगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी आएगी। इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

The post भारतीय अपने जीवन के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति करें- वित्त मंत्री ओपी चौधरी appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/indians-should-make-substantial-progress-towards-fulfilling-their-life-goals-and-aspirations-finance-minister-op-choudhary/feed/ 0