korba new Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-new/ Stay Informed, Stay Empowered! Tue, 24 Sep 2024 06:32:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.mknewshub.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-IMG_20240925_145601-32x32.jpg korba new Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-new/ 32 32 दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:32:23 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94599 उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिए निर्देश   कोरबा,24 सितंबर । बिलासपुर मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में…

The post दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया appeared first on MK News Hub.

]]>
उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिए निर्देश

 

कोरबा,24 सितंबर । बिलासपुर मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा सीधे दीपका मेगाप्रोजेक्ट पहुंचे एवं खनन तथा ओबी गतिविधियों की समीक्षा की। डॉ मिश्रा ने खदान में श्रीराम एवं केसीसी पैच में कोल फेस तक जाकर ओबी एवं खनन गतिविधियों की जानकारी ली। वे डिपार्टमेंटल पैच भी गए एवं शोवेल के कार्यसंचालन की विस्तृत समीक्षा की।

 

 

दौरे के दौरान उन्होने हाल रोड एवं अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया एवं इनके बेहतर रखरखाव के लिए टीम को निर्देशित किया।

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान की उत्पादन-उत्पादकता के बारे में जानकारी ली एवं डिपार्टमेंटल इक्विपमेंट की उत्पादकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही उन्होने आने वाले समय में उत्पादन में वृद्धि लाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की एवं उत्पादन-उत्पादकता से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस दौरान सीएमडी डॉ मिश्रा ने ऑफिसर्स क्लब दीपका में स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण भी किया।

The post दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/feed/ 0
बालको के इंजीनियर विकसित भारत के सपने को दे रहे हैं आकार https://www.mknewshub.com/childrens-engineers-are-giving-shape-to-the-dream-of-developed-india/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=childrens-engineers-are-giving-shape-to-the-dream-of-developed-india https://www.mknewshub.com/childrens-engineers-are-giving-shape-to-the-dream-of-developed-india/#respond Wed, 18 Sep 2024 13:39:17 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94177     बालकोनगर, 18 सितंबर 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व इंजीनियरिंग दिवस पर…

The post बालको के इंजीनियर विकसित भारत के सपने को दे रहे हैं आकार appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

बालकोनगर, 18 सितंबर 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व इंजीनियरिंग दिवस पर अपने प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग कर्मचारियों को सशक्त बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। यह प्रतिबद्धता नवाचार और प्रचालन उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने में कंपनी की भूमिका को दर्शाता है जिससे वैश्विक विनिर्माण लीडर के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होती है।

मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसे मुख्यधारा के इंजीनियरिंग से लेकर मेटलर्जिकल, मैटेरियल्स, माइनिंग, सिरेमिक, पॉवर और एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में लगभग 1500 इंजीनियर कपंनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये व्यक्ति सामूहिक रूप से बालको की प्रचानल क्षमता, नवाचार को बढ़ावा देने और लगातार विकसित हो रहे औद्योगिक परिदृश्य में कंपनी की निरंतर सफलता सुनिश्चित करने का आधार हैं।

 

इंजीनियर कंपनी के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह महत्वपूर्ण हैं इस पर बात करते हुए बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि हमारे इंजीनियर वेदांता बालको के नवाचार और सफलता के केंद्र में हैं। हम अपने इंजीनियरिंग प्रतिभा के विकास और कौशल वृद्धि की प्रतिबद्धता को पूरा करके कंपनी और उनकी क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं तथा भारत के औद्योगिक विकास में भी योगदान दे रहे हैं। ये इंजीनियर देश को वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए सशक्त बना रहे हैं तथा नवाचार, कौशल विकास और तकनीकी निपुणता की अपनी यात्रा को भी आगे बढ़ा रहे हैं।

 

लगभग दो दशकों से बालको कार्यस्थल पर टीम लीडर के रूप में काम कर रहे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर अनुज सूद ने कहा बताया कि 18 साल पॉटलाइन जहां इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से एल्युमिना पाउडर से एल्यूमिनियम बनाया जाता है। मैंने देखा है कि कैसे बालको ने प्रचालन दक्षता की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाया है। हम जिन मैकनिकल सिस्टम के साथ काम करते है उनकी जटिलता- गलाने की तकनीक से लेकर पॉटलाइन उपकरणों की सटीक इंजीनियरिंग तकनीकी विशेषज्ञता के साथ निरंतर नवाचार की मांग करती है। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हमारी प्रक्रियाएं वैश्विक एल्यूमिनियम क्षेत्र में आगे रहें।

 

एक साल पहले ही बालको परिवार में शामिल हुए मेटलर्जिकल इंजीनियर ईशान चतुर्वेदी ने कहा कि वेदांता बालको में अपना करियर शुरू करना एक अविश्वसनीय अवसर रहा है। पॉटलाइन्स स्मेलटिंग प्रक्रिया के मूल में हैं और अनुभवी इंजीनियरों से सीखते हुए ऐसी उन्नत प्रणालियों के साथ काम करना रोमांचक रहा है। मेरे लिए सबसे खास बात है कि बालको ने सस्टेनबिलिटी की मजबूत प्रतिबद्धता के साथ अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत करके भारत के प्रतिष्ठित एल्यूमिनियम उत्पादक के रूप में अपनी विरासत को कायम रखा है। मैं इस क्षेत्र में अपने तकनीकी ज्ञान का विस्तार करते हुए कंपनी की भविष्य की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।

 

बालको पॉटलाइन के प्रोसेस कंट्रोल में प्रोडक्शन इंजीनियर निशा मांझी अपने दो साल के सफर के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कि पॉटलाइन्स के प्रोसेस कंट्रोल में इच्छानुसार काम करना तथा पुरस्कृत होना मेरे लिए गौरव की बात है। एल्यूमिनियम प्रोडक्शन प्रोसेस की एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए सटीक निगरानी और अनुकूलन की आवश्यकता होती है। इंजीनियर के रूप में मैं लगातार डेटा का विश्लेषण कर हमारे सिस्टम के परफार्मेंस और सेफ्टी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देती हूँ। इस भूमिका में आने वाली चुनौतियों के बावजूद मैं हमेशा अपनी टीम द्वारा उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित रही हूँ। बालको लोगों के इस धारणा को तोड़ने में सहायक बना कि महिलाएँ आपरेशन क्षेत्र में कामयाब नहीं हो सकती हैं। कंपनी तकनीकी कौशल और नवाचार को सबसे अधिक महत्व देती है जिससे मुझे प्रचालन में आगे बढ़ने और सार्थक योगदान देने अवसर मिला है।

 

विभिन्न विषयों के इंजीनियरों की विशेषज्ञता का उपयोग करके बालको प्रचालन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित कर रहा है। कंपनी देश में एल्यूमिनियम उत्पादन में सबसे आगे रहने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए विकसित भारत के विज़न में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है।

 

The post बालको के इंजीनियर विकसित भारत के सपने को दे रहे हैं आकार appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/childrens-engineers-are-giving-shape-to-the-dream-of-developed-india/feed/ 0
करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav/#respond Sun, 15 Sep 2024 05:56:52 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93894   आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना   रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के…

The post करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
 

आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना

 

रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ में छत्तीसगढ़ आदिवासी धनवार समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। करमा देव का पूजन कर उन्होंने सभी लोगों को करमा महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक भागीदारी बेहद जरूरी है। करमा संस्कृति एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज, प्रकृति का पूजक हैं। प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण की रक्षा में समाज की अहम भूमिका है।इससे समाज में आपसी भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है। प्रकृति के प्रति लोगों का यही प्रेम, सम्मान और समर्पण से एकजुटता भी बढ़ती है। अपनी संस्कृति और अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी आदिकाल से पूजन करते आ रहे हैं। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग से आते हैं। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह, बुटुल सिंह, ओम प्रकाश, महेश धनवार, लखन सिंह धनवार, बेरला बाई धनवार, कीर्तन धनवार, वीर साय धनवार, शिव नारायण कंवर, निर्मल सिंह राज, रामायण सिंह कंवर, सुमन सिंह नेताम, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, गुलजार सिंह राजपूत सहित अधिक संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

The post करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav/feed/ 0
करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav-2 https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav-2/#respond Sun, 15 Sep 2024 05:56:52 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93894   आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना   रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के…

The post करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
 

आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना

 

रायपुर, 15 सितम्बर 2024/ कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ में छत्तीसगढ़ आदिवासी धनवार समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। करमा देव का पूजन कर उन्होंने सभी लोगों को करमा महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। प्रकृति की रक्षा के लिए सामूहिक भागीदारी बेहद जरूरी है। करमा संस्कृति एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज, प्रकृति का पूजक हैं। प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण की रक्षा में समाज की अहम भूमिका है।इससे समाज में आपसी भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है। प्रकृति के प्रति लोगों का यही प्रेम, सम्मान और समर्पण से एकजुटता भी बढ़ती है। अपनी संस्कृति और अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी आदिकाल से पूजन करते आ रहे हैं। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग से आते हैं। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह, बुटुल सिंह, ओम प्रकाश, महेश धनवार, लखन सिंह धनवार, बेरला बाई धनवार, कीर्तन धनवार, वीर साय धनवार, शिव नारायण कंवर, निर्मल सिंह राज, रामायण सिंह कंवर, सुमन सिंह नेताम, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, गुलजार सिंह राजपूत सहित अधिक संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

The post करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री श्री देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/minister-shri-dewangan-participated-in-karma-mahotsav-2/feed/ 0
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन https://www.mknewshub.com/ward-number-16-councilor-shri-narendra-dewangan-participated-as-the-chief-guest-on-the-birth-anniversary-of-major-dhyanchand/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=ward-number-16-councilor-shri-narendra-dewangan-participated-as-the-chief-guest-on-the-birth-anniversary-of-major-dhyanchand https://www.mknewshub.com/ward-number-16-councilor-shri-narendra-dewangan-participated-as-the-chief-guest-on-the-birth-anniversary-of-major-dhyanchand/#respond Fri, 30 Aug 2024 12:50:49 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=92336     कोरबा। मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल विभाग और विभिन्न खेल…

The post मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

कोरबा। मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल विभाग और विभिन्न खेल संगठन द्वारा आयोजित बराज चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को भारत के प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है। “हॉकी के जादूगर” के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के खेल के प्रति अद्वितीय कौशल और समर्पण ने हॉकी की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

 

 

मेजर ध्यानचंद की विरासत हॉकी के मैदान पर उनकी असाधारण उपलब्धियों से कहीं आगे है। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारतीय खेलों को पुनः परिभाषित किया, कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के युग में हॉकी में देश का प्रभुत्व स्थापित किया। भारतीय खेलों में उनके योगदान को न केवल उनकी जीत के लिए याद किया जाता है, बल्कि एथलीटों की भावी पीढ़ियों को उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के लिए भी याद किया जाता है।

 

 

पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की राष्ट्रीय खेल दिवस हमें एक संतुलित और स्वस्थ जीवन को बनाए रखने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लें और एक स्वस्थ एवं सक्रिय भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम बढ़ाएं।

 

 

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, वालीबाल संघ के सचिव सुशील गर्ग हॉकी संघ के अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल , ताइक्वांडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ,जिला खेल अधिकारी रामकृपाल साहू एवं दीनू पटेल ,कीड़ा अधिकारी श्री के आर हॉकी संघ से गोपाल दास महंत एवं तारीख कुरैशी व अधिक संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।।

The post मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/ward-number-16-councilor-shri-narendra-dewangan-participated-as-the-chief-guest-on-the-birth-anniversary-of-major-dhyanchand/feed/ 0