Korba breaking news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-breaking-news/ Stay Informed, Stay Empowered! Tue, 24 Sep 2024 06:35:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.mknewshub.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-IMG_20240925_145601-32x32.jpg Korba breaking news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/korba-breaking-news/ 32 32 कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:35:14 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94605 कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम भैस्मा रोड में एक दुखद घटना में 4 गौ माताओं का एकसाथ निधन…

The post कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम भैस्मा रोड में एक दुखद घटना में 4 गौ माताओं का एकसाथ निधन हो गया। यह घटना रात्रि में एक्सीडेंट के कारण हुई।

 

इस घटना के बाद शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृत गौ माताओं के अंतिम संस्कार के लिए मिट्टी देने की व्यवस्था की।

 

फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि उनकी टीम पिछले 6 महीनों से गौ माताओं की सेवा में लगी हुई है और लोगों को जागरूक कर रही है कि वे सड़कों पर गौ माताओं को न छोड़ें।

 

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य गौ माताओं की सुरक्षा और सेवा करना है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे गौ माताओं को सड़कों पर न छोड़ें और उनकी सुरक्षा में सहयोग करें।”

 

फाउंडेशन ने पिछले 6 महीनों में कई बीमार गौ माताओं को गौशाला में इलाज और सेवा प्रदान की है।

 

इस घटना के बाद, फाउंडेशन ने लोगों से अपील की है कि वे गौ माताओं की सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और उनकी सेवा में सहयोग करें।

The post कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/feed/ 0
गालीबाज भाजपा नेता का घमंड हुआ चकनाचूर, ननकीराम का तिलिस्म भी नहीं आया काम, 5 एकड़ भूमि से प्रशासन ने बलपूर्वक हटवाया बेजा कब्जा https://www.mknewshub.com/nearly-05-acres-of-encroached-government-land-in-korbakanki-was-freed-from-encroachment/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=nearly-05-acres-of-encroached-government-land-in-korbakanki-was-freed-from-encroachment https://www.mknewshub.com/nearly-05-acres-of-encroached-government-land-in-korbakanki-was-freed-from-encroachment/#respond Sat, 21 Sep 2024 15:17:26 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94460 कोरबा, 21 सितंबर 2024: भाजपा नेता नूतन राजवाड़े, जो पूर्व गृहमंत्री और सीधे-सादे आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के करीबी माने…

The post गालीबाज भाजपा नेता का घमंड हुआ चकनाचूर, ननकीराम का तिलिस्म भी नहीं आया काम, 5 एकड़ भूमि से प्रशासन ने बलपूर्वक हटवाया बेजा कब्जा appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 21 सितंबर 2024: भाजपा नेता नूतन राजवाड़े, जो पूर्व गृहमंत्री और सीधे-सादे आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के करीबी माने जाते हैं, द्वारा ग्राम कनकी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। प्रशासन ने आज कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब नूतन राजवाड़े पर इस तरह का आरोप लगा है। इस बेदखली की कार्रवाई से न केवल अतिक्रमित भूमि मुक्त हुई है वरन नूतन का घमंड भी चकनाचूर हो गया ।

इससे पहले भी जब प्रशासनिक टीम कब्जा हटाने पहुंची थी, तब नूतन राजवाड़े ने अपनी राजनीतिक पकड़ का इस्तेमाल कर ननकीराम कंवर को आगे कर खूब हंगामा किया था। उस समय राजवाड़े ने अस्थायी रूप से कब्जा छोड़ते हुए मामला शांत कर दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने फिर से शासकीय जमीन पर नेट लगाकर सब्जी बाड़ी तैयार कर ली थी।

इतना ही नहीं, जब स्थानीय सरपंच ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई, तो नूतन राजवाड़े ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सरपंच को फोन पर गालियां दीं। इस घटना की भी शिकायत की गई थी, लेकिन राजवाड़े की राजनीतिक पहुँच और प्रभाव के चलते कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई थी।

नूतन राजवाड़े द्वारा किया गया कब्जा प.ह.न. 03 राजस्व निरीक्षक मंडल बरपाली, तहसील बरपाली के तहत था। यह मामला न्यायालय तहसीलदार बरपाली में रा. प्र. क्रं. 202306052800020/अ-68/2022-23 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें पक्षकार छत्तीसगढ़ शासन विरुद्ध नूतन राजवाड़े पिता होमशंकर राजवाड़े थे। तहसीलदार की जांच में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा सही पाया गया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत बेदखली की कार्यवाही की गई।

यह कब्जा कनकी के पटवारी हल्का नंबर 03 में स्थित शासकीय भूमि पर था। इस शासकीय भूमि के विभिन्न खसरों पर कब्जा किया गया था, जिनमें खसरा नंबर 1238/1 रकबा 0.288 हेक्टेयर, खसरा नंबर 1344/1 रकबा 6.844 हेक्टेयर (जिसमें 1.081 हेक्टेयर और 0.170 हेक्टेयर पर कब्जा था), खसरा नंबर 1344/3 रकबा 0.809 हेक्टेयर (जिसमें 0.134 हेक्टेयर पर कब्जा था), खसरा नंबर 1345/1 रकबा 1.157 हेक्टेयर (जिसमें 0.069 हेक्टेयर पर कब्जा था), और खसरा नंबर 1609 रकबा 14.165 हेक्टेयर (जिसमें 0.152 हेक्टेयर पर कब्जा था) शामिल थे। कुल मिलाकर, नूतन राजवाड़े द्वारा 1.251 हेक्टेयर, 0.203 हेक्टेयर और 0.152 हेक्टेयर पर कब्जा था, जो लगभग 05 एकड़ बनता है।

इस बार, ग्रामीणों द्वारा जनचौपाल में दी गई शिकायत पर कलेक्टर अजीत वसंत ने मामले को गंभीरता से लिया। तहसीलदार बरपाली को निर्देशित कर इस प्रकरण की जांच करवाई गई, जिसमें नूतन राजवाड़े का अवैध कब्जा सही पाया गया। तहसीलदार ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत कार्रवाई करते हुए बेदखली का आदेश पारित किया।

आज एसडीएम सरोज महिलांगे, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की टीम ने ग्रामीणों की उपस्थिति में नूतन राजवाड़े के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया। यह शासकीय भूमि, जिसमें घास और बड़े झाड़ों के जंगल मद की जमीन शामिल थी, पर नूतन ने सब्जी बाड़ी बना रखी थी।

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भी नूतन राजवाड़े का रवैया बेहद अहंकारी और धौंसपूर्ण रहा। वह अपनी राजनीतिक पहुंच का लगातार प्रदर्शन करते नजर आए, लेकिन इस बार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस बार शासकीय भूमि की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाता है ताकि भविष्य में इस प्रकार के अतिक्रमण को रोका जा सके।

ग्रामीणों के लिए यह कार्रवाई एक बड़ी जीत साबित हुई है, जो लंबे समय से इस अवैध कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे।

 

The post गालीबाज भाजपा नेता का घमंड हुआ चकनाचूर, ननकीराम का तिलिस्म भी नहीं आया काम, 5 एकड़ भूमि से प्रशासन ने बलपूर्वक हटवाया बेजा कब्जा appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/nearly-05-acres-of-encroached-government-land-in-korbakanki-was-freed-from-encroachment/feed/ 0
कोरबा: प्रेमिका ने धोखा दिया, तो लगाई फांसी,परिजन बोले-लड़की और परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाया https://www.mknewshub.com/korba-girlfriend-hanged-herself-when-she-cheated-on-her-family-members-say-girl-and-family-instigated-suicide/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=korba-girlfriend-hanged-herself-when-she-cheated-on-her-family-members-say-girl-and-family-instigated-suicide https://www.mknewshub.com/korba-girlfriend-hanged-herself-when-she-cheated-on-her-family-members-say-girl-and-family-instigated-suicide/#respond Sat, 21 Sep 2024 12:10:23 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94422 कोरबा 21 सितम्बर । जिले में एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अब…

The post कोरबा: प्रेमिका ने धोखा दिया, तो लगाई फांसी,परिजन बोले-लड़की और परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाया appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा 21 सितम्बर । जिले में एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अब सुसाइड का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वहीं, परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। दोनों ने चोरी चुपके शादी भी कर ली थी। मामला पाली थाना क्षेत्र के परसदा गांव का है।

 

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित मौहारी गांव निवासी शिवम जायसवाल (27) पाली के परसदा गांव में मामा के घर पर रहता था। 5 सितंबर 2024 को उसने दोस्तों के साथ रस्सी खरीदी। घर आकर फांसी का फंदा बनाया और दोस्तों को फोटो भेजा था।

 

तब उसका एक दोस्त घर आया और समझाइश देकर साथ में सो गया। इसी दौरान रात में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब साथ में रुके दोस्त ने यह नजारा देखा, तो वहां भाग खड़ा हुआ। इसमें दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध है।

 

बताया जा रहा है कि, शिवम परसदा गांव में अपने मामा की हार्डवेयर की दुकान चलाता था। तभी गांव के ही किसी जायसवाल लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और वे एक-दूसरे से मिलने लगे।

 

पिछले डेढ साल से दोनों रिलेशनशिप में थे। दोनों के परिवार को इसकी जानकारी भी थी। शिवम ने अपने परिजन से शादी करने की बात भी कही थी। लेकिन उन्होंने अभी घर में बड़े भाई-बहन होने का हवाला दिया। बाद में शादी करने की बात कही।

 

परिजनों का आरोप है कि, लड़की और परिवार ने शिवम को आत्महत्या के लिए उकसाया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मजबूर किया, इसलिए उसने फांसी लगाई है। पुलिस को उसके फोन की भी जांच करने की जरूरत है। परिजनों ने कहा कि, हम जल्द उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे। उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

 

शिवम ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें खुद की मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी है। लेकिन परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी के दबाव में आकर उसने सुसाइड नोट लिखा है। वो काफी होनहार लड़का था, बिना किसी दबाव के ऐसा कर ही नहीं सकता है।

 

इस मामले के विवेचक और पाली थाने के प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत का कहना है कि, प्रेम-प्रसंग में युवक ने सुसाइड किया है। उसके साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की गई है। परिजन अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में व्यस्थ थे। अब आकर शिकायत करेंगे, तो आगे कार्रवाई की जाएगी। लड़की का नाम आया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

The post कोरबा: प्रेमिका ने धोखा दिया, तो लगाई फांसी,परिजन बोले-लड़की और परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाया appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/korba-girlfriend-hanged-herself-when-she-cheated-on-her-family-members-say-girl-and-family-instigated-suicide/feed/ 0
Korba ब्रेकिंग: सिटी सेटर मॉल के फ्लोरा मैक्स कंपनी में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… https://www.mknewshub.com/korba-breaking-the-accused-who-looted-and-kidnapped-by-posing-as-fake-income-tax-officer-and-cyber-u200bu200bofficer-in-flora-max-company-of-city-center-mall/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=korba-breaking-the-accused-who-looted-and-kidnapped-by-posing-as-fake-income-tax-officer-and-cyber-u200bu200bofficer-in-flora-max-company-of-city-center-mall https://www.mknewshub.com/korba-breaking-the-accused-who-looted-and-kidnapped-by-posing-as-fake-income-tax-officer-and-cyber-u200bu200bofficer-in-flora-max-company-of-city-center-mall/#respond Sat, 21 Sep 2024 12:06:44 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94419     कोरबा, । सिटी सेटर मॉल कोरबा के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर…

The post Korba ब्रेकिंग: सिटी सेटर मॉल के फ्लोरा मैक्स कंपनी में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

कोरबा, । सिटी सेटर मॉल कोरबा के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूट पाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस व सायबर टीम की मदद से 24 घण्टे में गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

 

नाम आरोपीगण ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)।

गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सस० लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला

रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली

जिला-कोरबा (छ.ग.) > 05. राजू बजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाडीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)

हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर

कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी शिवकुमार राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र 28 साल, साकिन इमलीडुग्गू थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 20.09.2024 को थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हूं मेरे कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है कि आज दिनांक 20.09.2024 को मैं करीबन 10.30 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे कि करीबन 11.45 बजे हमारे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति लोग आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद तथा पांच नग लैपटॉप एवं ऑफिस के कागजात को एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लुटकर तथा मुझे और मेरे साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाडी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये और हाथ मुक्के एवं लकड़ी से मारपीट किये है तथा अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 02. 00 बजे छोड़ दिये थे तब हमलोग अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगो को जानकारी दिये अज्ञात आरोपियों में से एक कम उचाई का पतला दुबला तथा पांच लोग हड्डे कट्टे हाईटेड पेंट शर्ट जिन्स टि शर्ट पहने थे जिनको देखने से पहचान लुंगा ।

 

रिपोर्ट पर तत्काल घटना को गंभीरता में लेते हुये घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अति० पुलिस अधी० कोरबा यू०बी०एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता में लेते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्वल के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे रामचन्द दलाई. कृष्णा राजपूत को भी 1000-1000 रू. मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग है कहकर डरा धमकाकर करीबन 2.35,000 रू. एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर, को लूटकर वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये थे जहां रिस्दी जंगल में मारपीट कर छोड़ दिये थे आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2.32.000रू. करीब न एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमबी पटेल के नेतृत्व में सउनि अजय सिंह, सउनि टंकेश्वर यादव आर० चन्द्रकांत गुप्ता, आर० सुनील सिंह. आर० आलोक पाण्डेय, तथा सायबर टीम सउनि अजय सोनवानी, प्रआर० गुनाराम सिन्हा, आर० सुशील यादव, आर० प्रशांत सिंह, आर० डेमन ओग्रे, आर० आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

The post Korba ब्रेकिंग: सिटी सेटर मॉल के फ्लोरा मैक्स कंपनी में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर एवं साइबर अधिकारी बनकर लूटपाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/korba-breaking-the-accused-who-looted-and-kidnapped-by-posing-as-fake-income-tax-officer-and-cyber-u200bu200bofficer-in-flora-max-company-of-city-center-mall/feed/ 0
कोरबा में अनोखा प्रदर्शन: ग्रामीणों ने कलेक्टर की तस्वीर की पूजा, मूलभूत सुविधाओं की मांग https://www.mknewshub.com/unique-demonstration-in-korba-villagers-worshiped-collectors-picture-demanded-basic-facilities/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=unique-demonstration-in-korba-villagers-worshiped-collectors-picture-demanded-basic-facilities https://www.mknewshub.com/unique-demonstration-in-korba-villagers-worshiped-collectors-picture-demanded-basic-facilities/#respond Fri, 20 Sep 2024 09:15:30 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94321 कोरबा के बिंझरा में सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत की तस्वीर की पूजा…

The post कोरबा में अनोखा प्रदर्शन: ग्रामीणों ने कलेक्टर की तस्वीर की पूजा, मूलभूत सुविधाओं की मांग appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा के बिंझरा में सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत की तस्वीर की पूजा कर अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिखुटी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, और वे कलेक्टर से ही अपनी समस्याओं का समाधान अपेक्षित करते हैं।

 

कोरबा,20 सितंबर । कोरबा के बिंझरा में आयोजित धरना प्रदर्शन में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर की तस्वीर रखकर पूजा की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर उनके भगवान हैं और वही उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि त्रिखुटी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुख्य मार्ग जाने का रास्ता नहीं है, जिससे लोग मरीजों को खाट या कावर में उठाकर मुख्य मार्ग पर लाते हैं।

 

ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत की जाएगी, बिजली की समस्या दूर की जाएगी, और रेलवे द्वारा अंडरब्रिज निर्माण में बनाए जाने वाले सड़क की जर्जर हालात को दुरस्त किया जाएगा।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे 15 अक्टूबर को और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

The post कोरबा में अनोखा प्रदर्शन: ग्रामीणों ने कलेक्टर की तस्वीर की पूजा, मूलभूत सुविधाओं की मांग appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/unique-demonstration-in-korba-villagers-worshiped-collectors-picture-demanded-basic-facilities/feed/ 0
Korba ब्रेकिंग: ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस https://www.mknewshub.com/dead-body-of-youth-found-in-suspicious-condition-in-korba-breaking-transport-nagar-created-panic-police-engaged-in-investigation/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=dead-body-of-youth-found-in-suspicious-condition-in-korba-breaking-transport-nagar-created-panic-police-engaged-in-investigation https://www.mknewshub.com/dead-body-of-youth-found-in-suspicious-condition-in-korba-breaking-transport-nagar-created-panic-police-engaged-in-investigation/#respond Sat, 14 Sep 2024 05:08:57 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93782 कोरबा, 14 सितंबर । कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की…

The post Korba ब्रेकिंग: ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 14 सितंबर । कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की सुबह नया बस स्टैंड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।

 

काफी मशक्कत करने के बाद मृतक की पहचान हो पाई,मृतक का नाम राजू बताया जा रहा है जो राजधानी बस का हेल्पर था बताया जा रहा है कि राजू पिछले एक सप्ताह से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती था और वहां से भाग कर आया था फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।

The post Korba ब्रेकिंग: ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/dead-body-of-youth-found-in-suspicious-condition-in-korba-breaking-transport-nagar-created-panic-police-engaged-in-investigation/feed/ 0
कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन https://www.mknewshub.com/congress-protests-against-rising-cement-prices-in-korba/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=congress-protests-against-rising-cement-prices-in-korba https://www.mknewshub.com/congress-protests-against-rising-cement-prices-in-korba/#respond Thu, 12 Sep 2024 12:37:16 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93642     कोरबा,12 सितंबर 2024।कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के…

The post कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

कोरबा,12 सितंबर 2024।कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के द्वारा टी पी नगर चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर सीमेंट कंपनियों को संरक्षण देने और आम जनता को लूटने का आरोप लगाया।

 

कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश भर में सीमेंट को प्रति बोरी 50 रुपये के बढ़े हुए दाम में बेचा जा रहा है, जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए महतारी योजना का लालच देकर महिलाओं को ठगा जा रहा है और प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार कुछ नहीं कर रही है।

 

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीमेंट के दाम को अचानक से 260 से 310 रुपये कर दिया गया है, जो कि भाजपा सरकार के कमीशन का प्रमाण है। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सीमेंट पर 50 रुपये प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि को वापस करें और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।

The post कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/congress-protests-against-rising-cement-prices-in-korba/feed/ 0
नीलकंठ कंपनी की मनमानी: कोरबा में कई कामगार हुए बेरोजगार, सांसद ज्योत्सना महंत से मांगी मदद https://www.mknewshub.com/neelkanth-companys-arbitrariness-in-korba-caused-many-workers-to-become-unemployed-sought-help-from-mp-jyotsna-mahant/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=neelkanth-companys-arbitrariness-in-korba-caused-many-workers-to-become-unemployed-sought-help-from-mp-jyotsna-mahant https://www.mknewshub.com/neelkanth-companys-arbitrariness-in-korba-caused-many-workers-to-become-unemployed-sought-help-from-mp-jyotsna-mahant/#respond Thu, 12 Sep 2024 05:50:14 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93541 कोरबा,। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में आऊटसोर्सिंग पर काम कर रही नीलकंठ कंपनी ने मनमानी करते हुए कई कामगारों को बेरोजगार…

The post नीलकंठ कंपनी की मनमानी: कोरबा में कई कामगार हुए बेरोजगार, सांसद ज्योत्सना महंत से मांगी मदद appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा,। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में आऊटसोर्सिंग पर काम कर रही नीलकंठ कंपनी ने मनमानी करते हुए कई कामगारों को बेरोजगार कर दिया है। प्रभावित कामगारों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और यथास्थिति बहाल कराने की मांग की।

 

 

बेरोजगार कामगारों ने बताया कि वे ड्राइवर और ऑपरेटर के तौर पर कुसमुंडा माईंस में काम करते थे, लेकिन नीलकंठ कंपनी ने अपना काम बंद कर दिया और उन्हें बाहर कर दिया। इससे उनके परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत हो रही है।

 

कामगारों ने सांसद ज्योत्सना महंत से मांग की है कि कुसमुंडा खदान में नीलकंठ कंपनी का 9 वर्ष का नया टेंडर हुआ है, इसलिए उन्हें कुसमुंडा खदान में इस कंपनी में नियोजित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

The post नीलकंठ कंपनी की मनमानी: कोरबा में कई कामगार हुए बेरोजगार, सांसद ज्योत्सना महंत से मांगी मदद appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/neelkanth-companys-arbitrariness-in-korba-caused-many-workers-to-become-unemployed-sought-help-from-mp-jyotsna-mahant/feed/ 0
Korba: 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण…54 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल https://www.mknewshub.com/korba-district-administrations-preparations-for-hostel-superintendent-recruitment-examination-on-15th-september-completed-more-than-18-thousand-candidates-will-appear-at-54-examination-centers-in/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=korba-district-administrations-preparations-for-hostel-superintendent-recruitment-examination-on-15th-september-completed-more-than-18-thousand-candidates-will-appear-at-54-examination-centers-in https://www.mknewshub.com/korba-district-administrations-preparations-for-hostel-superintendent-recruitment-examination-on-15th-september-completed-more-than-18-thousand-candidates-will-appear-at-54-examination-centers-in/#respond Thu, 12 Sep 2024 05:46:55 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93538 कोरबा 12 सितंबर 2024/ जिले में 15 सितंबर 2024 को होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन…

The post Korba: 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण…54 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा 12 सितंबर 2024/ जिले में 15 सितंबर 2024 को होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है.छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 18152 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में जिले 1650 वीक्षक बनाए गए हैं। प्रत्येक 12 परीक्षार्थियों के लिए 01 वीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश निर्धारित पहचान पत्र की केवल मूल प्रति के आधार पर ही दिया जायेगा. परीक्षा 15 सितंबर 2024 को एक ही पाली में अपरान्ह 12 बजे से 02ः15 बजे तक संपन्न होगी।

 

 

कलेक्टर अजीत वसंत ने व्यापम के नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही जिले में परीक्षा पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक/केंद्राध्यक्ष व वीक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व शिक्षकों को दिया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक/केंद्राध्यक्ष व वीक्षकों के द्वारा परीक्षा में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि प्रतिबंधित किया गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11 बजे के पूर्व परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा के 45 मिनट पूर्व एवं समाप्ति के 45 मिनट पश्चात् अप्राधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। वीक्षक द्वारा उपस्थिति पत्रक पर परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर व परीक्षा कक्ष में लिए जाने वाले हस्ताक्षर का एक समान होना सुनिश्चित किया जाएगा। नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार बंजारे ने बताया कि जिले में परीक्षा की पारदर्शिता के लिए 10 परीक्षा केंद्रों में 01 उड़नदस्ता तथा जिले में कुल 05 उड़नदस्ता तहसीलदार के नेतृत्व में गठित किए गए हैं जो कि परीक्षा में उपयोग होने वाली अनुचित सामग्री पर कड़ी नजर रखेंगे, तथा उचित कार्यवाही करेंगे. परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए 9098542007, 8109798096, 9826839141 तथा 8319483722 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 17 मार्च 2019 से छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2008 के नियमों को लागू किया गया है, जिनका आगामी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में कड़ाई से पालन किया जाएगा। जिसमें धारा-3 के तहत परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। धारा-4 के तहत कर्मचारी-अधिकारी परीक्षा की गोपनीयता भंग नहीं करेंगे। धारा-7 के तहत प्रबंध तंत्र किसी परीक्षार्थी को अनुचित साधन के प्रयोग में सहयोग नहीं करेंगे और धारा-10 के तहत उपरोक्त किसी भी धारा का उल्लंघन करने पर 01 वर्ष की सजा तथा 20 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

The post Korba: 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण…54 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/korba-district-administrations-preparations-for-hostel-superintendent-recruitment-examination-on-15th-september-completed-more-than-18-thousand-candidates-will-appear-at-54-examination-centers-in/feed/ 0
अधर्म के विनाश के लिए भगवान लेते हैं अवतार :अतुल कृष्ण https://www.mknewshub.com/god-takes-incarnation-atul-krishna-for-the-destruction-of-unrighteousness/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=god-takes-incarnation-atul-krishna-for-the-destruction-of-unrighteousness https://www.mknewshub.com/god-takes-incarnation-atul-krishna-for-the-destruction-of-unrighteousness/#respond Sun, 08 Sep 2024 17:23:17 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93204     0 कहा- गृहस्थ जीवन में जीना सीखें भगवान शिव से   0 मेहर वाटिका में नरसिंह अवतार, वामन…

The post अधर्म के विनाश के लिए भगवान लेते हैं अवतार :अतुल कृष्ण appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

0 कहा- गृहस्थ जीवन में जीना सीखें भगवान शिव से

 

0 मेहर वाटिका में नरसिंह अवतार, वामन अवतार, राम अवतार के साथ धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव

 

0 कोरबा लोकसभा की सांसद ने लिया आशीर्वाद

 

कोरबा। ठण्डु राम परिवार (कादमा वाले) के द्वारा मेहर वाटिका में आयोजित हो रही कथा के चौथे दिन रविवार को व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने ज्ञान की महिमा के बारे में श्रद्धालु जनों को बताया।

कथा व्यास से अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि मनुष्य को गृहस्थ जीवन जीने के लिए भगवान शिव के आदर्शों पर चलना चाहिए। भगवान शिव अपने विवाह के श्रृंगार से समाज को बताना चाहते हैं कि मेरे सिर पर नाग विराजमान है, जिसका तात्पर्य है कि संसार के समस्त प्राणियों के सिर पर कालरूपी नाग बैठा है, जो प्रत्येक दिन उसकी आयु को खा रहा है। भगवान शेर की खाल धारण कर यह बताना चाह रहे हैं कि मनुष्य को गृहस्थ जीवन संयमित जीवन सिंह की तरह जीना चाहिए, क्योंकि शेर अपने जीवन मैं एक नारीव्रत धारी है। लोगों ने कहा है कि विवाह में दुल्हा घोड़े पर बैठता है, परन्तु भगवान शिव नन्दी पर बैठे हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि नन्दी धर्म का प्रतीक है और घोड़ा काम का प्रतीक है। भगवान शिव पूरे शरीर पर चिता की राख लपेटे हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि दुनिया के सभी प्राणियों को एक दिन चिता में है जाना है।

कथाव्यास ने भगवान श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा है कि जब-जब धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है, तब-तब भगवान किसी ना किसी रूप में धरती पर अवतरित होकर असुरों का नाश करते हैं, जिससे अधर्म पर धर्म की विजय होती है। भगवान को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को फ्रिज में बने फ्रिजर की तरह होना चाहिए अर्थात काम, क्रोध, मोह, लालच एवं ईर्ष्या को त्याग कर भक्ति एवं सच्चे मन की साधना से प्राप्त कर सकते हैं।

 

“निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपन छल, छिद्र न भावा।”

 

त्रेतायुग में जब असुरों की शक्ति बढ़ने लगी, धर्म प्रायः लुप्त हो रहा था, तब माँ कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम ने जन्म लिया। द्वापर में माँ देवकी की कोख से भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया। पूज्य व्यास ने कहा कि भगवान कण-कण में विराजमान हैं, सर्वत्र विद्यमान हैं। प्रेम से पुकारने पर कहीं भी प्रकट हो सकते हैं। भगवान तो निर्मल मन एवं भक्ति देखते हैं, इसीलिए कहा गया है कि “हरि व्यापक सर्वत्र समाना, प्रेम से प्रकट होंही मैं जाना”

 

0 भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर कथा व्यास ने सुन्दर भजन –

नंद लाला प्रकट भयो आज, बृज में लडुआ बटत है,

कौन पुण्य देवकी ने किन्हों की गोद में झूले नंदलाल, बृज में लडुआ बटत है…” को सुनकर भवन में उपस्थित हजारों श्रोता झूम उठे। भवन का दृश्य ऐसा दिखाई पड़ रहा था, जैसे साक्षात भगवान प्रकट हुए हैं। कथा व्यास ने धर्म और सम्प्रदाय में अन्तर को समझाते हुए बताया कि धर्म व्यक्ति को अन्दर से एकजुटता का भाव पैदा कराता है, वहीं सम्प्रदाय व्यक्ति को बाहर रूप में एक बनाता है।

धर्म और सम्प्रदाय की व्याख्या करते हुए कथा व्यास ने कहा है कि एक पुस्तक, एक पूजा स्थल, एक पैगम्बर, एक पूजा पद्धति मनुष्य को सीमित व संकुचित बनाती है, जबकि ईश्वर को विभिन्न रूपों में विभिन्न माध्यमों से स्मरण करना, दर्शन करना मात्र सनातन धर्म सिखाता है। आज मेरे देश की संस्कृति, सभ्यता, खान-पान इत्यादि पर पाश्चात्य संस्कृति का असर दिखाई पड रहा है। कथा व्यास ने माता और बहनों से आग्रह किया कि गर्भवती माताओं का चिन्तन-मनन, खान-पान, पठन-पाठन, रहन-सहन होने वाले बच्चे पर अत्यन्त प्रभाव डालते हैं इसीलिए गर्भावस्था के समय माताओं को भगवत भजन का स्मरण करने के साथ सात्विक भोजन एवं आध्यात्मिक चिन्तन-मनन करना चाहिए।

 

0 सांसद, महापौर ने भी लिया आशीर्वाद

आज की कथा में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने पहुंचकर कथा श्रवण करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। सांसद ने व्यासपीठ व आचार्य अतुल कृष्ण से आशीर्वाद लिया। कथा आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भागवत कथा का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमें अपने सनातन धर्म के बारे में जानने-समझने के साथ-साथ भगवत प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। सांसद के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, श्रीमती ऊषा तिवारी, कांग्रेस कमेटी शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, पार्षद संतोष राठौर, पोषक दास महंत, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, भाजपा नेता गोपाल मोदी ने भी आचार्य का आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण किया।

The post अधर्म के विनाश के लिए भगवान लेते हैं अवतार :अतुल कृष्ण appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/god-takes-incarnation-atul-krishna-for-the-destruction-of-unrighteousness/feed/ 0