chhattisgarh Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/chhattisgarh/ Stay Informed, Stay Empowered! Sun, 22 Sep 2024 15:37:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://www.mknewshub.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-IMG_20240925_145601-32x32.jpg chhattisgarh Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/chhattisgarh/ 32 32 बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/#respond Sun, 22 Sep 2024 15:37:44 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94509 कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो…

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो जाए, तो परिणाम चिंताजनक हो सकते हैं। कोरबा में डॉक्टर विशाल राजपूत ने कुछ ऐसा ही किया है। उनके श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना किसी योग्य पैथोलोजिस्ट की देखरेख के मरीजों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट तैयार की जाती थी। विशाल और उसकी पत्नी की कारस्तानियों की दास्तान हम आपको पहले ही बता चुके है।

हाल ही में हुए खुलासे से पता चला है कि रिपोर्ट में जिस डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का डिजिटल सिग्नेचर होता था, वे खुद कोरबा में पांच स्थानों पर कथित रूप सेवाएं दिया करते हैं, जबकि बिलासपुर संभाग में विशाल के सहयोग से करीब 20 स्थानों पर फर्जी सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। इस खुलासे के बाद, डॉक्टर मृत्युंजय ने विशाल समेत एक और पैथोलैब से इस्तीफा दे दिया है, जबकि अब भी 3 स्थानों पर बिना डॉक्टर के आये सिग्नेचर का उपयोग किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि उन जांच रिपोर्टों का क्या, जो मृत्युंजय के नाम से जारी हुई हैं? क्या वे सच हैं? क्या सीएमएचओ ने मशीनों के एक्यूरेसी की जांच कराई है।

डॉक्टर एस एन केशरी, सीएमएचओ, कोरबा

अधिक गंभीरता से, सीएमएचओ डॉक्टर एस एन केशरी अब तक जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह सिर्फ कुछ रुपयों की वजह से हो रहा है?

विशाल द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन को देख कर पता चलता है कि उनके द्वारा दी जाने वाली दवाएं सामान्य चिकित्सा में नहीं लिखी जातीं। कोरबा का कोई डॉक्टर उसकी लिखी पर्ची के आधार पर आगे न उपचार करता है न ही उनके उपचार के तरीकों को प्रोत्साहित करता है। कहा जाता है कि इन दवाओं का तत्काल प्रभाव तो होता है, लेकिन दीर्घकालिक परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं।

डॉक्टर विशाल के क्लिनिक में मिलने वाले इंजेक्शन बाजार में 10% से भी कम दाम पर मिलते हैं। मतलब, जिस इंजेक्शन को विशाल 2500 या 3500 रुपये में लगाते हैं, वही खुली बाजार में 250 से 300 रुपये में उपलब्ध है।

अधिकतर मरीजों को एक-दो इंजेक्शन से राहत नहीं मिलती; यहां की औसत संख्या तो 5 से 12 इंजेक्शन तक पहुंच जाती है।

इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। क्या डॉक्टर विशाल की करतूतें आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही हैं? सावधान रहें!

क्योंकि सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केशरी जिनको पूरे मामले में सीलबंद कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए वो लगता है सिर्फ निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है।

डॉक्टर विशाल राजपूत के साथ उनकी पत्नी श्रीमती ममता सिंह राजपूत

पत्नी ने सीएमएचओ को दी भ्रामक जानकारी
विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत सीएमएचओ कार्यालय को भ्रामक जानकारी देकर बच निकलना चाहती है। श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालक डॉक्टर विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत है। इन्होंने सीएमएचओ कार्यालय से केवल पैथोलैब/ डायग्नोस्टिक सेंटर का ही पंजीयन कराया है। क्लिनिक के लिए अलग से पंजीयन कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन नोटिस के जवाब में ममता राजपूत ने लिखित में दिया है कि विशाल उनके पति है जो उनके क्लिनिक में अपने कार्यालय समय के बाद बैठ प्रैक्टिस करते है। जबकि बिना पंजीयन क्लिनिक का संचालन करने वाली ममता राजपूत न केवल अवैध क्लिनिक चला रही है बल्कि यहां उसके क्लिनिक में बैठकर डॉक्टर विशाल अवैध तरीके से बिना जीएसटी जमा कराए अवैध दवा कारोबारी बने हुए है जबकि इसी बिल्डिंग में मकान मालिक ने अपनी वैध दवा दुकान खोल रखी है इनको यहां का स्थान भी इसी शर्त पर निःशुल्क दिया गया है कि वो यहां दवा नहीं बिक्री करेंगे लेकिन बावजूद जुबान को दरकिनार कर डॉक्टर विशाल सिर्फ व्यापार में लगे हुए है।

डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का लिखा सीएमएचओ को त्यागपत्र

विशाल को नहीं है निजी क्लिनिक में पैरेक्टिस का अधिकार

डॉक्टर विशाल सिंह राजपूत रशिया से एमबीबीएस किये है, सरकारी मेडिकल ऑफिसर बनने के बाद सरकारी कोटे से उनके पीजी की पढ़ाई पूरी करा उनको एमडी बनवाया गया है। विशाल की सेवाएं संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत है उनको सिर्फ अपने घर ही प्रैक्टिस की अनुमति है लेकिन वो सुभाष चौक के पास स्थापित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठ अपनी दुकान चला रहे है इसके लिए बाकायदा बोर्ड भी निगम की सड़क को अतिक्रमित कर लगाया गया है।

अपने गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठे डॉ विशाल सिंह राजपूत

अब डॉक्टर अरोरा के नाम का लिया जा रहा है सहारा

सीएमएचओ ने छोटे लालच में पड़ पहले श्रीमती ममता सिंह राजपूत को एक नोटिस दिया इसका जवाब भी उन्होंने ही अपने घर पर बैठ तैयार कराया। जो पैथोलोजिस्ट मृत्युंजय शर्मा खुद सीएमएचओ के पास कबूल कर चुके थे कि वो सेवाएं नहीं देते है पहले सिर्फ दोस्ती के नाते डिग्री दे दिए थे उनसे स्टाम्प में लिखवाया गया कि वो एक घंटे शाम में सेवाएं देते हैं जबकि कइयों दिन में जारी रिपोर्ट की कॉपी हमारे पास है। बाद में आहत डॉक्टर मृत्यंजय ने एक दिन बाद ही अपना इस्तीफा सीएमएचओ कार्यालय में जमा कर दिया, मतलब आप खुद समझ सकते है। अब श्रीमती ममता राजपूत ने एक आवेदन दिया है जिसमे 61 वर्षीय डॉक्टर अरोरा जो पैथोलॉजी में एमडी तो नहीं है लेकिन डिप्लोमाधारी है उनके कुछ घंटे सेवा देने की बात बताई गई है, लेकिन हम यक़ीन के साथ कह सकते है डॉक्टर अरोरा के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग होगा। डॉक्टर अरोरा पहले से ही एक लैब में सेवा दे रहे है वहीं वो एक चैरिटेबल ट्रस्ट में निःशुल्क सेवा देने कुछ दिन में जाने वाले है ऐसे समझा जा सकता है कि वो श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर कब आएंगे। डॉक्टर ने पहले अपने दोस्त के डिग्री और सिग्नेचर का उपयोग किया अब लग रहा है, अपने पिताजी के संबंधों का फायदा उठा डॉक्टर अरोरा के नाम का उपयोग होगा।

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/feed/ 0
बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/#respond Fri, 06 Sep 2024 11:41:46 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=93011 कोरबा – बालकों नगर प्रशासन ने इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर एक और विवादित और गैर-जिम्मेदाराना फैसला…

The post बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा – बालकों नगर प्रशासन ने इस वर्ष गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर एक और विवादित और गैर-जिम्मेदाराना फैसला लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार केवल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि सुरक्षा उपकरणों जैसे स्विच बोर्ड, वायर, कंट्रोल मैन स्विच आदि की व्यवस्था आयोजन समिति को खुद करनी होगी। इससे किसी भी दुर्घटना या हानि की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की नहीं, बल्कि आयोजन समिति की होगी।

पिछले कई वर्षों से बालकों प्रबंधन धार्मिक आयोजनों के लिए पूरी विद्युत व्यवस्था और उपकरणों की व्यवस्था करता था, जिससे आयोजनों में किसी प्रकार की बाधा न आए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बने रहें। परंतु इस बार प्रशासन ने अपनी इस जिम्मेदारी से पीछे हटते हुए सिर्फ कनेक्शन देने का फैसला लिया है, बाकी सभी व्यवस्था आयोजन समितियों को खुद करनी होगी। इस बाबत अपनी स्थापना के बाद से संभवतः पहली बार पत्र जारी किया गया है जबकि इससे पहले कोई पत्राचार नहीं होता था केवल व्यवस्थाएं प्रबंधन मुख्य आयोजन समिति में करता था। इस कदम से न केवल आयोजन समितियों पर आर्थिक दबाव बढ़ा है, बल्कि सुरक्षा की चिंताएँ भी बढ़ गई हैं।

प्रशासन के इस फैसले से गणेश उत्सव के आयोजक और नगरवासी दोनों ही चिंतित हैं। न केवल उन्हें अपने खर्चे पर विद्युत उपकरणों का प्रबंध करना होगा, बल्कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वे खुद ही जिम्मेदार होंगे। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का सही ढंग से पालन नहीं किया गया, तो इसका परिणाम गंभीर हो सकता है।

स्वतंत्रता दिवस का आयोजन भी रहा विवादित:

बालकों प्रबंधन की ओर से इस साल स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में भी बड़ा बदलाव किया गया था। हर साल जहां बालकों के अंबेडकर मैदान में बड़े पैमाने पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होता था और सीईओ द्वारा ध्वजारोहण किया जाता था, इस बार यह आयोजन मात्र प्रशासनिक भवन तक सीमित कर दिया गया। इससे न केवल बालकों नगर के लोग ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद नहीं ले पाए, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी व्यापार के अवसरों से वंचित होना पड़ा।

नगरवासियों का कहना है कि बालकों प्रबंधन धीरे-धीरे उनके सम्मान और सुविधा को कम करता जा रहा है। पहले स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बंद कर दिया गया और अब धार्मिक आयोजनों में भी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। जनता का यह भी मानना है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है, जिससे आम जनता की समस्याएँ बढ़ रही हैं।

अब देखना यह होगा कि बालकों प्रशासन जनता के आक्रोश को देखते हुए अपने इन विवादित निर्णय पर पुनर्विचार करेगा या नहीं।

The post बालकों नगर प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना फैसला: धार्मिक आयोजनों में अब नहीं मिलेगी बिजली उपकरणों की सुविधा, स्वतंत्रता दिवस के बाद गणेश उत्सव में विवाद appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/irresponsible-decision-of-balko-nagar-administration-now-the-facility-of-electrical-appliances-will-not-be-available-in-religious-events-after-independence-day/feed/ 0
कोरबा में स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का 78वां पर्व: सेंट पालिटीव स्कूल और सनराइज हाई स्कूल में भव्य समारोह https://www.mknewshub.com/78th-independence-day-celebrated-with-great-pomp-on-independence-day-in-korba-grand-celebrations-at-st-palitiv-school-and-sunrise-high-school/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=78th-independence-day-celebrated-with-great-pomp-on-independence-day-in-korba-grand-celebrations-at-st-palitiv-school-and-sunrise-high-school https://www.mknewshub.com/78th-independence-day-celebrated-with-great-pomp-on-independence-day-in-korba-grand-celebrations-at-st-palitiv-school-and-sunrise-high-school/#respond Thu, 15 Aug 2024 19:21:56 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=90970   कोरबा : 15 अगस्त 2024 को कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस के 78वें पर्व को भव्य तरीके से मनाया…

The post कोरबा में स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का 78वां पर्व: सेंट पालिटीव स्कूल और सनराइज हाई स्कूल में भव्य समारोह appeared first on MK News Hub.

]]>
 

कोरबा : 15 अगस्त 2024 को कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस के 78वें पर्व को भव्य तरीके से मनाया गया। रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय वातावरण में आयोजित इस समारोह ने जिले भर में उत्साह और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित किया।

सेंट पालिटीव स्कूल, पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित समारोह में वार्ड पार्षद डी. अब्दुल रहमान ने ध्वजारोहण किया। अपने प्रेरणादायक भाषण में, अब्दुल रहमान ने कहा, “आज हम एक नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपार संघर्ष किया। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता हमारे देश की ताकत हैं, और हम सभी को मिलकर इन्हें बनाए रखना होगा। आज हम संकल्प लें कि हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।”

इस आयोजन में स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से बच्चों ने देशभक्ति की भावना को उजागर किया।

कृष्णा नगर स्थित सनराइज हाई स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां भी अब्दुल रहमान द्वारा भारत माता को सलामी देते हुए 2000 रुपये का योगदान किया गया। इस समारोह में कोरबा शहर के कई प्रमुख नागरिक और वरिष्ठजन शामिल हुए और ध्वजारोहण में भाग लिया।

समारोह में गणेश्वर दुबे, महेश शुक्ला, अधिवक्ता जगदीश प्रधान, अंबर शर्मा, अखिलेश चंदेल, डांडिया उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, देवासी रोय, देबू जी और अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वतंत्रता की भावना को प्रोत्साहित किया।

इस प्रकार, आज़ादी का अमृत महोत्सव कोरबा जिले में एक प्रेरणादायक और यादगार समारोह के रूप में मनाया गया, जिसने सभी को एकता और देशभक्ति की भावना से भर दिया।

The post कोरबा में स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का 78वां पर्व: सेंट पालिटीव स्कूल और सनराइज हाई स्कूल में भव्य समारोह appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/78th-independence-day-celebrated-with-great-pomp-on-independence-day-in-korba-grand-celebrations-at-st-palitiv-school-and-sunrise-high-school/feed/ 0