chhattisgarh news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/chhattisgarh-news/ Stay Informed, Stay Empowered! Tue, 24 Sep 2024 13:13:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.mknewshub.com/wp-content/uploads/2024/09/cropped-IMG_20240925_145601-32x32.jpg chhattisgarh news Archives - MK News Hub https://www.mknewshub.com/tag/chhattisgarh-news/ 32 32 कोरबा में औद्योगिक प्रगति से हो रहा आर्थिक विकास https://www.mknewshub.com/economic-development-taking-place-due-to-industrial-progress-in-korba/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=economic-development-taking-place-due-to-industrial-progress-in-korba https://www.mknewshub.com/economic-development-taking-place-due-to-industrial-progress-in-korba/#respond Tue, 24 Sep 2024 13:13:00 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94667   औद्योगिक विकास का असली मकसद है वहां रहने वाले नागरिकों को समृद्ध बनाना। समृद्धि का पर्याय उत्पादन और उत्पादकता…

The post कोरबा में औद्योगिक प्रगति से हो रहा आर्थिक विकास appeared first on MK News Hub.

]]>
 

औद्योगिक विकास का असली मकसद है वहां रहने वाले नागरिकों को समृद्ध बनाना। समृद्धि का पर्याय उत्पादन और उत्पादकता के कीर्तिमानों भर से नहीं है बल्कि कारखाने से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े नागरिकों के जीवन स्तर में उठाव और उनके चेहरों पर आने वाली मुस्कान ही विकास का असली मानदंड है। छत्तीसगढ़ में बालको की प्रगति का अर्थ सरकारी राजस्व में वृद्धि प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा स्वावलंबन, बिजली, सड़क जैसी आधारभूत संरचना के विकास, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन, प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसरों से भी है।

कोरबा एक औद्योगिक नगरी है जहां पर विभिन्न कंपनियां अपने विकास कार्यों से इसे नई उंचाईयों पर लेकर जा रहे हैं। इन्हीं में से एक बालको हमेशा अपने स्थानीय समुदाय के जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहा है। कर्मचारियों की भलाई के साथ-साथ कंपनी ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध रहा है।

आज छत्तीसगढ़ में बिजली, कुशल श्रमिक, भरपूर खनिज तथा रॉ मटेरियल बहुतायत में उपलब्ध है जो इसे आधारभूत संरचना, स्टील, एल्यूमिनियम उद्योग आदि में निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थान बनाता है। बालकों ने विनिवेश के बाद दो दशकों में ऐसे रचनात्मक माहौल के प्रोत्साहन की वकालत की है जो अधिक से अधिक रोजगार और उद्यमिता के अवसरों के सृजन की बात करता है।

संयंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के स्थानीय नागरिक देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि आज बालकों में कार्यरत कुल मानव श्रम का अधिकांश हिस्सा छत्तीसगढ़ का है। इसी प्रकार 84 फीसदी नियमित कर्मचारी तथा 86 प्रतिशत आउटसोर्सड कर्मचारी छत्तीसगढ़ राज्य से हैं।

कंपनी ने ‘पंछी परियोजना’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 86 बेटियों के चयन और उनकी रूचि अनुसार उन्हें उचित शिक्षा दिलाने तथा उच्च औद्योगिक उपक्रम में काम करने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है। इस कदम से उन बेटियों को कुछ नया कर दिखाने का हौसला मिलेगा जिनकी प्रगति की उड़ान पूरी तरह से थम चुकी थी। ‘पंछी परियोजना’ की मदद से ये महिलाएं विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर दुनिया को यह दिखा सकेंगी कि अगर जज्बे को सही प्रेरणा मिल जाए तो आकाश की ऊंचाइयां इनके मजबूत इरादों के पंखों से जीती जा सकती हैं। दिव्यांग और थर्ड जेंडर समुदाय के युवा भी वेदांता समूह की प्रगतिशील परियोजनाओं का हिस्सा बनकर देश की आत्मनिर्भरता में योगदान करने में सक्षम हुए हैं।

बालको अपने कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नीतियां और योजनाएं लागू किया है। इनमें से कुछ नीतियां और योजनाएं हैं- बालको अपने कर्मचारियों के बच्चों के विकास में मदद करने के लिए पेरेंटहुड चाइल्डकेयर पॉलिसी प्रदान करता है। कर्मचारियों को नियमित समय पर वेतन तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए निरंतर पुरस्कार एवं सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाता है। कर्मचारियों को उत्कृष्ट श्रेणी की सुविधाओं के साथ रहने एवं खाने के लिए क्वार्टर, हॉस्टल तथा कैंटीन उपलब्ध है। उत्पादकता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा कार्यक्रमों की व्यवस्था है।

बालको कर्मचारी अपने कर्तव्यों को सुरक्षित और कुशलता से पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों की भलाई, सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देकर बालको ने खुद को सफलता के लिए तैयार किया है।

The post कोरबा में औद्योगिक प्रगति से हो रहा आर्थिक विकास appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/economic-development-taking-place-due-to-industrial-progress-in-korba/feed/ 0
मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक https://www.mknewshub.com/big-action-by-mungeli-police-ban-on-illegal-scrap-business/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=big-action-by-mungeli-police-ban-on-illegal-scrap-business https://www.mknewshub.com/big-action-by-mungeli-police-ban-on-illegal-scrap-business/#respond Tue, 24 Sep 2024 09:25:25 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94632 मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने दो कबाड़ गोदामों…

The post मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक appeared first on MK News Hub.

]]>
मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने दो कबाड़ गोदामों को सील कर दिया और 4 वाहनों में लदे 4.4 लाख रुपये मूल्य का कबाड़ सामान जप्त किया।

इसके अलावा, कबाड़ परिवहन में प्रयुक्त 4 भारी वाहन भी जप्त किए गए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई।

पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार करने वाले यासिन खान और असगर उर्फ पप्पू के खिलाफ कार्रवाई की। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

विवरण:

 

जप्तीशुदा संपत्ति:

 

थाना जरहागांव:

 

वाहन टाटा 709 कमांक CG10 C 7913

वाहन टाटा कमांक CG19 BQ 3409

वाहन टाटा 407 बिना नंबर का

कबाड़ सामान कुल कीमत 3.2 लाख रुपये

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली:

 

वाहन टाटा 1109 कमांक CG 10 AB 2028

कबाड़ सामान कुल कीमत 1.2 लाख रुपये

मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

 

The post मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ कारोबार पर लगी रोक appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/big-action-by-mungeli-police-ban-on-illegal-scrap-business/feed/ 0
विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/#respond Tue, 24 Sep 2024 07:10:04 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94625   एसईसीएल को पहुंचाया गया लाखों का नुकसान, सीबीआई से जांच की मांग   कोरबा, 24 सितंबर :* एसईसीएल के…

The post विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, appeared first on MK News Hub.

]]>
 

एसईसीएल को पहुंचाया गया लाखों का नुकसान, सीबीआई से जांच की मांग

 

कोरबा, 24 सितंबर :* एसईसीएल के गेवरा ओपन कोल परियोजना के जीएम एसके मोहंती पर भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। मोहंती ने अपने पसंदीदा ठेकेदार राकेश इंटरप्राइजेज को वर्षा ऋतु के दौरान तालाब डिशसेटिंग और मिट्टी हटाने के लिए 89.61 लाख रुपये का ठेका आवंटित किया है। यह काम ऐसे समय में दिया गया है जब इसे आवश्यक माना नहीं जा सकता। सामान्य प्रक्रिया के तहत यह कार्य गर्मी के मौसम में किया जाता है, जब तालाब में पानी कम होता है, लेकिन इस बार बारिश के मौसम में ठेका देने से भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ गई है।

 

सूत्रों के अनुसार, अगर यह ठेका ओपन टेंडर के माध्यम से निकाला जाता तो यह 45-50 लाख रुपये में ही पूरा हो सकता था। लेकिन सीजीएम मोहंती ने ठेके की प्रक्रिया में हेराफेरी कर राकेश इंटरप्राइजेज को फायदा पहुंचाने के लिए लिमिटेड टेंडर का सहारा लिया। आरोप है कि 2023-2024 के बीच इसी तरह से 7-8 लिमिटेड टेंडर के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपये के ठेके दिए गए हैं।

 

27 सितंबर 2024 को एक और मिट्टी कटिंग का 20 लाख रुपये का टेंडर खुलने वाला है। अब देखना होगा कि यह ठेका भी राकेश इंटरप्राइजेज को मिलता है या किसी अन्य ठेकेदार को।

 

*लंबे समय से कोरबा में पदस्थ है जीएम मोहंती*

 

जीएम एसके मोहंती पिछले 20-25 वर्षों से गेवरा, कुसमुंडा और दीपका क्षेत्रों में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में उन्हें भ्रष्टाचार करने का खुला मौका मिला है, क्योंकि यहां किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है और ठेकेदारों के साथ सेटिंग करके मनमाने ढंग से ठेके आवंटित किए जाते हैं। मोहंती पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बार-बार राकेश इंटरप्राइजेज को ठेके देकर उन्हें बड़े लाभ पहुंचाए हैं, और इसके बदले मोटी कमीशन ली है।

 

इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों से कराए जाने की मांग की जा रही है। माना जा रहा अगर जांच होती है, तो कोल इंडिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आ सकता है, जिसमें एसईसीएल को बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही, मोहंती द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की भी जांच की मांग की जा रही है।

The post विवादों में घिरे गेवरा जीएम एसके मोहंती चहेते ठेकेदार को उपकृत करने बरसात में करा दिया तालाब डिशसेटिंग का काम, appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/gevra-gm-sk-mohanty-surrounded-by-controversies/feed/ 0
एसपी आफिस रायगढ़ में डेंगू का कहर,प्रशासन एलर्ट   https://www.mknewshub.com/dengue-havoc-in-sp-office-raigarh-administration-alert/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=dengue-havoc-in-sp-office-raigarh-administration-alert https://www.mknewshub.com/dengue-havoc-in-sp-office-raigarh-administration-alert/#respond Tue, 24 Sep 2024 07:05:29 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94618     कमिश्नर ने बताया,स्थिति नियंत्रण सतर्क रहे लोग   रायगढ़। शहर में डेंगू कहर जारी है। एक के बाद…

The post एसपी आफिस रायगढ़ में डेंगू का कहर,प्रशासन एलर्ट   appeared first on MK News Hub.

]]>
 

 

कमिश्नर ने बताया,स्थिति नियंत्रण सतर्क रहे लोग

 

रायगढ़। शहर में डेंगू कहर जारी है। एक के बाद शहर का लगभग आधे से अधिक क्षेत्र में डेंगू के मरीज मिल चुके है। इस बीच एक बुरी खबर है यह समाने आई कि रायगढ़ एसपी ऑफिस में डेंगू ब्लास्ट हुआ है। यहां पदस्थ महिला पुलिस कर्मी समेत 5 वर्दीधारियों के डेंगू पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया था।

इसे लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। यद्यपि निगम प्रशासन की अब तक की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर भी इस साल बारिश के पूर्व की गई तैयारियों की वजह से पिछले साल की तरह इस वर्ष डेंगू के प्रकोप से शहर के किसी भी घर का कोई चिराग नही बुझा है।

 

फिर भी मच्छरों से फैलने वाली इस खतरनाक बीमारी की त्रासदी से आज भी शहर का आम नागरिक बुरी तरह से डरा हुआ है। खासकर शहर की पुरानी बस्तियों में रहने वाले लोगों में डेंगू का सबसे ज्यादा खौफ है, क्योंकि सबसे ज्यादा मरीज यही मिलते रहे हैं। इस वजह से शहर के सभी सरकारी अस्पतालो से लेकर नर्सिंग होम में डेंगू के मरीज आज भी इलाज कराते देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में अब एसपी ऑफिस में डेंगू विस्फोट होने का मामला सामने आया है।

 

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी देने वाले करीबन 5 वर्दीधारियों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है। डेंगू पीड़ितों में एक महिला भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो एस पी ऑफिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और कुछ आरक्षक अभी डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। एक ही दफ्तर में एक साथ आधे दर्जन वर्दीधारियों के डेंगू पीड़ित होने से विभाग में खलबली मचना स्वाभाविक है। वही जहां एक तरफ डेंगू प्रभावित पुलिस कर्मचारियों का अस्पताल में सघन उपचार जारी है। तो दूसरी तरफ निगम प्रशासन फिर एक बार एलर्ट मोड में आ चुका है। निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के सरकारी भवनों में बारिश का पानी जमा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यलयों के आसपास बड़े पैमाने पर साफ सफाई के साथ फागिंग की जा रही है। वर्तमान में स्थिति काफी नियंत्रण में है और डेंगू संक्रमितों की संख्या भी घटने लगी है। पहिए प्रतिदिन 30 से 40 डेंगू पीड़ित सामने आ रहे थे,इनकी संख्या अब घटकर 20 के आसपास हो गई है। जो बारिश के खत्म होते तक शून्य हो जाएगी। फिर भी डेंगू से बचाव के लिए शहर वासियों को भी जागरूक होना पड़ेगा। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि बारिश के इस अंतिम चरण में अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दे। घर और कार्यालय के परिसर को बिल्कुल साफ सुथरा रखें। इसी तरह हम डेंगू पर नियंत्रण पा सकेंगे।।

 

विजुवल,,=एसपी आफिस रायगढ़

 

बाइट,,1 सुनील कुमार चंद्रवंशी निगम आयुक्त रायगढ़ छ ग

The post एसपी आफिस रायगढ़ में डेंगू का कहर,प्रशासन एलर्ट   appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/dengue-havoc-in-sp-office-raigarh-administration-alert/feed/ 0
बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:41:35 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94613 बालकोनगर, 24 सितंबर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उद्योग…

The post बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया appeared first on MK News Hub.

]]>
बालकोनगर, 24 सितंबर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवधूत भगवान राम का मार्ग हमें उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने परस्पर सहयोग और सद्भावना से पूज्य अघोरेश्वर के मानव एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समूह का ध्वज फहराया गया और प्रभात फेरी निकाली गई। युवा सर्वेश्वरी सैनिकों ने नगर के मंदिरों, मस्जिद, गिरजाघरों एवं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में झाडू वितरित किए। सफल योनी पाठ, विचार गोष्ठी एवं भजन-कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। जरूरतमंदों को आश्रम की ओर से मच्छरदानी प्रदान किए गए।

 

 

कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जरूरतमंदों की सेवा के लिए हुई है। पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखना ही समूह का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए जीने में ही जीवन की सार्थकता है।

 

मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहे:

 

श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस मनाया गया।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवधूत भगवान राम का मार्ग हमें उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।

युवा सर्वेश्वरी सैनिकों ने नगर के मंदिरों, मस्जिद, गिरजाघरों एवं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में झाडू वितरित किए।

जरूरतमंदों को आश्रम की ओर से मच्छरदानी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर समूह की संरक्षक इंदू शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, उद्योग मंत्री के निज सहायक नरेंद्र पाटनवार, बालको अधिकारी नीरज सिंह विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मौजूद थे। बालकोनगर आश्रम के मंत्री संतोष शांडिल्य ने समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

The post बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar/feed/ 0
बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar-2 https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar-2/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:41:35 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94613 बालकोनगर, 24 सितंबर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उद्योग…

The post बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया appeared first on MK News Hub.

]]>
बालकोनगर, 24 सितंबर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवधूत भगवान राम का मार्ग हमें उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने परस्पर सहयोग और सद्भावना से पूज्य अघोरेश्वर के मानव एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समूह का ध्वज फहराया गया और प्रभात फेरी निकाली गई। युवा सर्वेश्वरी सैनिकों ने नगर के मंदिरों, मस्जिद, गिरजाघरों एवं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में झाडू वितरित किए। सफल योनी पाठ, विचार गोष्ठी एवं भजन-कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। जरूरतमंदों को आश्रम की ओर से मच्छरदानी प्रदान किए गए।

 

 

कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जरूरतमंदों की सेवा के लिए हुई है। पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखना ही समूह का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए जीने में ही जीवन की सार्थकता है।

 

मुख्य आकर्षण इस प्रकार रहे:

 

श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस मनाया गया।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि अवधूत भगवान राम का मार्ग हमें उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।

युवा सर्वेश्वरी सैनिकों ने नगर के मंदिरों, मस्जिद, गिरजाघरों एवं विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में झाडू वितरित किए।

जरूरतमंदों को आश्रम की ओर से मच्छरदानी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर समूह की संरक्षक इंदू शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, उद्योग मंत्री के निज सहायक नरेंद्र पाटनवार, बालको अधिकारी नीरज सिंह विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मौजूद थे। बालकोनगर आश्रम के मंत्री संतोष शांडिल्य ने समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

The post बालकोनगर में श्री सर्वेश्वरी समूह का 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/the-64th-foundation-day-of-shri-sarveshwari-group-was-celebrated-with-great-pomp-in-balkonagar-2/feed/ 0
कोरबा में पटवारी संघ की बैठक संपन्न, जिलाधीश से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का निर्णय https://www.mknewshub.com/patwari-union-meeting-held-in-korba-decision-to-meet-the-district-magistrate-and-solve-the-problems/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=patwari-union-meeting-held-in-korba-decision-to-meet-the-district-magistrate-and-solve-the-problems https://www.mknewshub.com/patwari-union-meeting-held-in-korba-decision-to-meet-the-district-magistrate-and-solve-the-problems/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:38:02 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94609 कोरबा, 24 सितंबर 2024 । छत्तीसगढ़ शासन पटवारी संघ के जिला कोरबा इकाई द्वारा आयोजित बैठक में पटवारियों की विभिन्न…

The post कोरबा में पटवारी संघ की बैठक संपन्न, जिलाधीश से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का निर्णय appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 24 सितंबर 2024 । छत्तीसगढ़ शासन पटवारी संघ के जिला कोरबा इकाई द्वारा आयोजित बैठक में पटवारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए।

 

बैठक में पटवारी संघ ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के खिलाफ कार्रवाई, पटवारी विमल सिंह के निलंबन को जांच तक स्थगित करने, बिना दस्तावेज सत्यापन के पटवारी के ऊपर कार्यवाही न की जाए, आकस्मिक सड़क दुर्घटना की कार्यवाही नजीर शाखा से हो इस कार्यवाही से पटवारियों को दूर रखा जाए, समयमान वेतनमान सही समय में लागू किया जाए, और जिला खनिज न्यास मद से सभी हल्का में पटवारी आवास का निर्माण किया जाए जैसी मांगें रखीं।

 

पटवारी संघ जिलाधीश के समक्ष उपस्थित होकर समस्या का निदान करने निवेदन करेंगे। बैठक में जिले के सभी पटवारी उपस्थित थे।

 

इस बैठक के साथ ही पटवारी संघ ने अपनी मांगों के समाधान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है।

The post कोरबा में पटवारी संघ की बैठक संपन्न, जिलाधीश से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का निर्णय appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/patwari-union-meeting-held-in-korba-decision-to-meet-the-district-magistrate-and-solve-the-problems/feed/ 0
कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:35:14 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94605 कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम भैस्मा रोड में एक दुखद घटना में 4 गौ माताओं का एकसाथ निधन…

The post कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम भैस्मा रोड में एक दुखद घटना में 4 गौ माताओं का एकसाथ निधन हो गया। यह घटना रात्रि में एक्सीडेंट के कारण हुई।

 

इस घटना के बाद शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृत गौ माताओं के अंतिम संस्कार के लिए मिट्टी देने की व्यवस्था की।

 

फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि उनकी टीम पिछले 6 महीनों से गौ माताओं की सेवा में लगी हुई है और लोगों को जागरूक कर रही है कि वे सड़कों पर गौ माताओं को न छोड़ें।

 

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य गौ माताओं की सुरक्षा और सेवा करना है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे गौ माताओं को सड़कों पर न छोड़ें और उनकी सुरक्षा में सहयोग करें।”

 

फाउंडेशन ने पिछले 6 महीनों में कई बीमार गौ माताओं को गौशाला में इलाज और सेवा प्रदान की है।

 

इस घटना के बाद, फाउंडेशन ने लोगों से अपील की है कि वे गौ माताओं की सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और उनकी सेवा में सहयोग करें।

The post कोरबा में गौ माता की सुरक्षा के लिए शोभा देवी मेमोरियल फाउंडेशन की पहल appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/initiative-of-shobha-devi-memorial-foundation-for-the-safety-of-mother-cow-in-korba/feed/ 0
दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/#respond Tue, 24 Sep 2024 06:32:23 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94599 उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिए निर्देश   कोरबा,24 सितंबर । बिलासपुर मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में…

The post दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया appeared first on MK News Hub.

]]>
उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिए निर्देश

 

कोरबा,24 सितंबर । बिलासपुर मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा सीधे दीपका मेगाप्रोजेक्ट पहुंचे एवं खनन तथा ओबी गतिविधियों की समीक्षा की। डॉ मिश्रा ने खदान में श्रीराम एवं केसीसी पैच में कोल फेस तक जाकर ओबी एवं खनन गतिविधियों की जानकारी ली। वे डिपार्टमेंटल पैच भी गए एवं शोवेल के कार्यसंचालन की विस्तृत समीक्षा की।

 

 

दौरे के दौरान उन्होने हाल रोड एवं अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया एवं इनके बेहतर रखरखाव के लिए टीम को निर्देशित किया।

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान की उत्पादन-उत्पादकता के बारे में जानकारी ली एवं डिपार्टमेंटल इक्विपमेंट की उत्पादकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही उन्होने आने वाले समय में उत्पादन में वृद्धि लाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की एवं उत्पादन-उत्पादकता से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस दौरान सीएमडी डॉ मिश्रा ने ऑफिसर्स क्लब दीपका में स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण भी किया।

The post दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/cmd-dr-prem-sagar-mishra-landed-in-deepka-megaproject-and-took-stock-of-mining-and-dispatch-activities-in-every-patch-of-the-mine/feed/ 0
बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/#respond Sun, 22 Sep 2024 15:37:44 +0000 https://gramyatrachhattisgarh.com/?p=94509 कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो…

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
कोरबा, 22 सितंबर: डॉक्टरों को अक्सर भगवान का अवतार माना जाता है, लेकिन जब वही भगवान व्यापार में लिप्त हो जाए, तो परिणाम चिंताजनक हो सकते हैं। कोरबा में डॉक्टर विशाल राजपूत ने कुछ ऐसा ही किया है। उनके श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना किसी योग्य पैथोलोजिस्ट की देखरेख के मरीजों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट तैयार की जाती थी। विशाल और उसकी पत्नी की कारस्तानियों की दास्तान हम आपको पहले ही बता चुके है।

हाल ही में हुए खुलासे से पता चला है कि रिपोर्ट में जिस डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का डिजिटल सिग्नेचर होता था, वे खुद कोरबा में पांच स्थानों पर कथित रूप सेवाएं दिया करते हैं, जबकि बिलासपुर संभाग में विशाल के सहयोग से करीब 20 स्थानों पर फर्जी सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। इस खुलासे के बाद, डॉक्टर मृत्युंजय ने विशाल समेत एक और पैथोलैब से इस्तीफा दे दिया है, जबकि अब भी 3 स्थानों पर बिना डॉक्टर के आये सिग्नेचर का उपयोग किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि उन जांच रिपोर्टों का क्या, जो मृत्युंजय के नाम से जारी हुई हैं? क्या वे सच हैं? क्या सीएमएचओ ने मशीनों के एक्यूरेसी की जांच कराई है।

डॉक्टर एस एन केशरी, सीएमएचओ, कोरबा

अधिक गंभीरता से, सीएमएचओ डॉक्टर एस एन केशरी अब तक जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह सिर्फ कुछ रुपयों की वजह से हो रहा है?

विशाल द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन को देख कर पता चलता है कि उनके द्वारा दी जाने वाली दवाएं सामान्य चिकित्सा में नहीं लिखी जातीं। कोरबा का कोई डॉक्टर उसकी लिखी पर्ची के आधार पर आगे न उपचार करता है न ही उनके उपचार के तरीकों को प्रोत्साहित करता है। कहा जाता है कि इन दवाओं का तत्काल प्रभाव तो होता है, लेकिन दीर्घकालिक परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं।

डॉक्टर विशाल के क्लिनिक में मिलने वाले इंजेक्शन बाजार में 10% से भी कम दाम पर मिलते हैं। मतलब, जिस इंजेक्शन को विशाल 2500 या 3500 रुपये में लगाते हैं, वही खुली बाजार में 250 से 300 रुपये में उपलब्ध है।

अधिकतर मरीजों को एक-दो इंजेक्शन से राहत नहीं मिलती; यहां की औसत संख्या तो 5 से 12 इंजेक्शन तक पहुंच जाती है।

इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। क्या डॉक्टर विशाल की करतूतें आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही हैं? सावधान रहें!

क्योंकि सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केशरी जिनको पूरे मामले में सीलबंद कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए वो लगता है सिर्फ निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है।

डॉक्टर विशाल राजपूत के साथ उनकी पत्नी श्रीमती ममता सिंह राजपूत

पत्नी ने सीएमएचओ को दी भ्रामक जानकारी
विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत सीएमएचओ कार्यालय को भ्रामक जानकारी देकर बच निकलना चाहती है। श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालक डॉक्टर विशाल की पत्नी ममता सिंह राजपूत है। इन्होंने सीएमएचओ कार्यालय से केवल पैथोलैब/ डायग्नोस्टिक सेंटर का ही पंजीयन कराया है। क्लिनिक के लिए अलग से पंजीयन कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन नोटिस के जवाब में ममता राजपूत ने लिखित में दिया है कि विशाल उनके पति है जो उनके क्लिनिक में अपने कार्यालय समय के बाद बैठ प्रैक्टिस करते है। जबकि बिना पंजीयन क्लिनिक का संचालन करने वाली ममता राजपूत न केवल अवैध क्लिनिक चला रही है बल्कि यहां उसके क्लिनिक में बैठकर डॉक्टर विशाल अवैध तरीके से बिना जीएसटी जमा कराए अवैध दवा कारोबारी बने हुए है जबकि इसी बिल्डिंग में मकान मालिक ने अपनी वैध दवा दुकान खोल रखी है इनको यहां का स्थान भी इसी शर्त पर निःशुल्क दिया गया है कि वो यहां दवा नहीं बिक्री करेंगे लेकिन बावजूद जुबान को दरकिनार कर डॉक्टर विशाल सिर्फ व्यापार में लगे हुए है।

डॉक्टर मृत्युंजय शराफ का लिखा सीएमएचओ को त्यागपत्र

विशाल को नहीं है निजी क्लिनिक में पैरेक्टिस का अधिकार

डॉक्टर विशाल सिंह राजपूत रशिया से एमबीबीएस किये है, सरकारी मेडिकल ऑफिसर बनने के बाद सरकारी कोटे से उनके पीजी की पढ़ाई पूरी करा उनको एमडी बनवाया गया है। विशाल की सेवाएं संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत है उनको सिर्फ अपने घर ही प्रैक्टिस की अनुमति है लेकिन वो सुभाष चौक के पास स्थापित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठ अपनी दुकान चला रहे है इसके लिए बाकायदा बोर्ड भी निगम की सड़क को अतिक्रमित कर लगाया गया है।

अपने गैर पंजीकृत क्लिनिक में बैठे डॉ विशाल सिंह राजपूत

अब डॉक्टर अरोरा के नाम का लिया जा रहा है सहारा

सीएमएचओ ने छोटे लालच में पड़ पहले श्रीमती ममता सिंह राजपूत को एक नोटिस दिया इसका जवाब भी उन्होंने ही अपने घर पर बैठ तैयार कराया। जो पैथोलोजिस्ट मृत्युंजय शर्मा खुद सीएमएचओ के पास कबूल कर चुके थे कि वो सेवाएं नहीं देते है पहले सिर्फ दोस्ती के नाते डिग्री दे दिए थे उनसे स्टाम्प में लिखवाया गया कि वो एक घंटे शाम में सेवाएं देते हैं जबकि कइयों दिन में जारी रिपोर्ट की कॉपी हमारे पास है। बाद में आहत डॉक्टर मृत्यंजय ने एक दिन बाद ही अपना इस्तीफा सीएमएचओ कार्यालय में जमा कर दिया, मतलब आप खुद समझ सकते है। अब श्रीमती ममता राजपूत ने एक आवेदन दिया है जिसमे 61 वर्षीय डॉक्टर अरोरा जो पैथोलॉजी में एमडी तो नहीं है लेकिन डिप्लोमाधारी है उनके कुछ घंटे सेवा देने की बात बताई गई है, लेकिन हम यक़ीन के साथ कह सकते है डॉक्टर अरोरा के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग होगा। डॉक्टर अरोरा पहले से ही एक लैब में सेवा दे रहे है वहीं वो एक चैरिटेबल ट्रस्ट में निःशुल्क सेवा देने कुछ दिन में जाने वाले है ऐसे समझा जा सकता है कि वो श्री हरि क्लिनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर कब आएंगे। डॉक्टर ने पहले अपने दोस्त के डिग्री और सिग्नेचर का उपयोग किया अब लग रहा है, अपने पिताजी के संबंधों का फायदा उठा डॉक्टर अरोरा के नाम का उपयोग होगा।

The post बड़ा खुलासा : डॉक्टर विशाल राजपूत से अगर आपने भी कराया है उपचार तो हो जाइए सावधान! कहीं आपकी सेहत तो नहीं खतरे में… appeared first on MK News Hub.

]]>
https://www.mknewshub.com/big-disclosure-if-you-have-also-got-treatment-from-dr-vishal-rajput-then-be-careful-if-your-health-is-in-danger/feed/ 0