रायपुर। हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में सियासी तूफान आ गया है। मंगलवार को देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद बलौदाबाजार जीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जायेगा। उनके वकील की तरफ जमानत के लिए आवेदन लगाया जा सकता है। जहां पुलिस उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने सड़क से सदन तक लड़ाई छेड़ने की घोषणा कर दी है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। पार्टी नेताओं के अनुसार भिलाई नगर सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। विधायक दल की बैठक में यादव की गिरफ्तारी का प्रदेशव्यापी विरोध करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा आज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव देवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। अब थोड़ी देर में विधायक दल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जेल पहुंचेंगे। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत राजीव भवन में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक ले रहे हैं। इस दौरान बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तय की जा रही है। कांग्रेस इस गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने वाली है।