सुकमा (वीएनएस)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा सुकमा में प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2017 जुलाई 2018 से अगस्त 2022 जुलाई 2023 तक सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए खुशखबरी हैं। उनके राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र (एसटीसी) तैयार हो चुके हैं और जल्द ही वितरण किया जायेगा।
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर द्वारा राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। यह प्रमाण पत्र उन प्रशिक्षणार्थियों को दिये जाएंगे जिन्होने व्यवसाय- विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक और वेल्डर में अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र 01 दिसंबर 2024 से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा सुकमा के कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।