गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वाण्ज्यि एवं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा जुलाई 2024 में किया गया था। यह कार्य क्षमताओं और उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, सहायक प्रबंधक रविशंकर ध्रुव, प्रबंधक जनेश दीवान एवं जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक दीनबंधु ध्रुव ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से राज्य के उद्योगों को 16 विभागों के माध्यम से मिलने वाली 90 से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराया जाएगा। उद्योगों को इस व्यवस्था का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, जिसकी व्यवस्था उद्योग विभाग के अधिकारिक शासकीय बेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त कार्यशाला में जिले के सभी उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठन को आमंत्रित किया गया है। औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के माध्यम से उपलब्ध 16 विभागों से मिलने वाली 90 सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। सिंगल विंडो सिस्टम व्यवसाय स्थापित करने से लेकर उसे संचालित करने तक सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान करती है। इस सुविधा से एक ही लॉगिन से उद्योग समस्त सुविधाओं को प्राप्त कर उनकी स्थिति देखकर एवं जारी अनुमति, लायसेंस दे सकते है। साथ ही फिस कलेक्शन के लिए राज्य शासन के ई-चालान सिस्टम से इंट्रीग्रेट किया गया है। यह संस्करण काफी सुविधाजनक है।