गरियाबंद । सिकासार जलाशय के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से जलाशय का जल भराव 193 मि.घन मी. हो गया है। जो कि जलाशय के कुल क्षमता के 97 प्रतिशत जलभराव है। जलाशय में 27 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। जिससे जलाशय का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग गरियाबंद ने बताया कि बांध सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से सिकासार जलाशय से 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की आवक में बढ़ोतरी होने पर पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया जायेगा। बांध के निचले बहाव क्षेत्रों एवं बाढ़ संभावित इलाकों के लोगों को सतर्क करवाने के लिए एसडीएम गरियाबंद एवं बाढ़ नियंत्रण शाखा को सूचना दी गई है। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।