नारायणपुर । पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया की अध्यक्षता व प्रभारी प्राचार्य अनुपम शुक्ल के संयोजन में, जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में जेएनवीएसटी 2025 के संदर्भ में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धनेलिया ने सभी बीईओ और बीआरसी को नवोदय चयन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए निर्देशित किया। साथ ही नवोदय विद्यालय को इस अभियान में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय के एकेडमिक परिसर में आम्र पौध का रोपण करने और विद्यालय परिसर का भ्रमण करने के बाद शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिले की शिक्षा व्यवस्था में नवोदय विद्यालय के योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अभिविन्यास कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर कृष्ण नाथ गोटा, विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक विकास खंड नारायणपुर पुरुषोत्तम कोलियारा, विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक विकास खंड ओरछा लक्ष्मीकांत सिंह उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया ने पंजीकरण के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
जेएनवीएसटी प्रभारी कलामुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस बार वर्ष 2025 में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक बच्चों के पंजीकरण कराये जाए। प्रभारी प्राचार्य अनुपम शुक्ल ने जन्मतिथि, ग्रामीण, शहरी, जाति निवास आदि मूलभूत पहलुओं पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर के श्रीमती अर्पणा राणा, आकाश पटेल, प्रशांत मैती, मनीषा आचार्य, गौरव ठाकुर, नरेश सोनकर, सौरभ त्यागी, अजय, विजय आदि शिक्षकगण उपस्थिति थे।