ऑनलाइन सट्टेबाज गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी जब्त

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच के दौरान थाना गंज क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन करने वाले सूरज दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

4 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली कि स्टेशन रोड नहरपारा के पास एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज दुबे (44 वर्ष), निवासी गंज, रायपुर बताया। जब टीम ने उसके पास मौजूद मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें आईडी और कॉल के माध्यम से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने आरोपी सूरज दुबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और 54,000 रुपये नकद जब्त किए, जिसकी कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 63/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क) और धारा 7 जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, आरक्षक हिमांशु राठौर और विजय बंजारे की अहम भूमिका रही।

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी जुआ, सट्टा या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो वे पुलिस को सूचित करें, ताकि शहर में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।

 

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *