कोरबा पार्षद एवं जिला महामंत्री भाजयुमो कोरबा नरेन्द्र देवांगन जी ने अंनत चतुर्दर्शी व श्री श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री नरेन्द्र देवांगन जी ने कहा-भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया।
विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।