रायपुर। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे के मैत्री नगर रिसाली भिलाई स्थित निवास गृह पहुंचे। मंत्री द्वय ने यहाँ स्व. श्याम पाण्डे के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व सांसद पांडे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। विदित हो कि 9 सितंबर को पूर्व सांसद सरोज पाण्डे की पिता श्याम पाण्डे का निधन हो गया था।