सारंगढ़ । जिले में स्थित मौहापाली के देवसर राइस मिल में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को काम करने के दौरान अचानक दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर राइस मिल संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजन राइस मिल संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन राइस मिल संचालक ने मुआवजा देने से मना कर दिया।
चार लाख के मुआवजे पर माने ग्रामीण
राइस मिल संचालक के रवैये से दुखी परिजनों और ग्रामीणों ने राइस मिल के सामने सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, बरमकेला और सरिया पुलिस आनन-फानन में प्रदर्शन स्थल पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। राइस मिल संचालक ने 4 लाख मुआवजा देने की बता कही। मृतक के परिजनों को नगद एक लाख रुपए और तीन लाख का चेक देकर मामले को शांत कराया गया। फिलहाल पुलिस ने राइस मिल संचालक के पर एफआईआर दर्ज कर ली है।