दंतेवाड़ा। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गाय, बैल, भैंस-भैंसी एवं भेड़, बकरियों को खुरपका- मुंहपका रोग से बचाने के लिये जिले में 15 अगस्त 2024 से एफ.एम.डी. टीकाकरण कार्यक्रम अभियान प्रस्तावित है। पशुधन विकास विभाग दंतेवाड़ा ने ठाना है कि जिले को पशुओं में होने वाले खुरपका-मुंहपका रोग (एफ.एम.डी.) से मुक्त कराना है।
अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग दंतेवाड़ा के चारों विकासखण्ड नोडल अधिकारियों सहित गठित कुल 24 टीकाकरण दलों द्वारा प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर पशुओं में टीकाकरण कार्य किया जाना है। खुर वाले पशुओं में एप्थोवायरस नामक विषाणु से होने वाला संक्रामक रोग है। इस विषाणु के 07 सीरो टाइप ओ, ए, सी, एसिया 1 एवं एसटी 1,2,3 है। इस रोग के संक्रमण से पशुओं के मुंह तथा खुरों में घाव हो जाते है। जिले में डिवर्मिंग 30 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है। अतः पशुधन विकास विभाग दंतेवाड़ा द्वारा पशुपालकों से अपील की जाती है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान का लाभ लेते हुए 15 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर तक आपने अपने पशुओं को अधिक से अधिक टीकाकरण करवायें।