बलौदाबाजार । विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम मोहतरा में रविवार अपरान्ह में आकशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मृत्यु की घटना को कलेक्टर दीपक सोनी ने गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुए घटना के 24 घण्टे के अंदर ही सोमवार को मृतक के परिवारों के लिए आर्थिक सहयता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। यह राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मान से कुल 28 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर सोनी ने रविवार को जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया था और राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 सितम्बर 2024 को आकाशीय बिजली गिरने से तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम मोहतरा निवासी थानेश्वर साहू पिता मोहन साहू,पोखराम विश्वकर्मा पिता दुखुराम विश्वकर्मा,संतोष साहू पिता महेश राम साहू, देव कुमार देवदास पिता गोपाल देवदास, सुरेश साहु पिता राजन साहू, टंकार प्रसाद साहू पिता एम लाल साहू तथा तहसील बलौदाबाजार के ग्राम रसेड़ी निवासी विजय कुमार साहू पिता तिलक राम साहू की मृत्यु हो गई थी।
मृतक थानेश्वर साहु के वैध वारिसान मोहन साहू पिता बलिराम साहू, मृतक पोखराम विश्वकर्मा के निकतम वारिसान पत्नी आकाती विश्वकर्मा, मृतक संतोष साहू के निकतम वारिसन पत्नी यशोदा साहू, मृतक देवकुमार देवदास के निकटतम वारिसान पिता गोपाल देवदास, मृतक सुरेश साहू के निकतम वारिसान पिता राजन साहू, टंकार प्रसाद साहू के निकटतम वारिसान पिता एम लाल साहू तथा मृतकविजय कुमार साहू के निकटतम वारिसान पिता तिलक राम साहू प्रत्येक को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 की कंडिका 6 क (1) के तहत 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने स्वीकृत अनुदान राशि मृतक के वैध वारिसान को आरटीजीएस के माध्यम से सम्बंधित अहरण एवं संवितरण अधिकारी को खाता में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।