छुरीकला । वन विभाग की ओर से छुरी नगर में लकड़ी डिपो का संचालन किया जा रहा है। डिपो परिसर में ही महिला समूह माहुल दोना पत्तल बनाने का काम करती हैं। पेयजल की सुविधा नहीं होने की वजह से वनकर्मी व महिला समूह के खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैँ।
डिपो में लकड़ी व दाेना पत्तल खरीदी के लिए लाेगों का आनाजाना लगा रहता है। यहां पेयजल व्यवस्था नहीं होने से डिपो में रहने वाले कर्मचारी व समिति के महिलाओं को पेयजल पानी की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है।
महिलाओं का कहना है कि पहले नगर पंचायत द्वारा टैंकर से डिपो में पेयजल आपूर्ति किया जाता था , जिस पर कुछ माह से पार्षदों ने रोक लगा दिया है। महिलाओं ने जलापूर्ति बहाल करने की मांग नगर पंचायत से की है।