राजनांदगांव। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित हो रहे धीरी एवं मोहारा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत शिवनाथ नदी स्थित इंटेकवेल में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण राजनांदगाव विकासखंड के 47 ग्रामों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई नहीं होने की सूचना संबंधित गांव के सभी सरपंचों को विभाग द्वारा दी जा चुकी है। नदी का जल स्तर कम होने पर पुन: सप्लाई निर्बाध रूप से यथावत रहेगी।