जांजगीर-चांपा । स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2024 को जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रभारी मंत्री चौधरी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी :
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार अतिथि का आगमन सुबह 08.59 में होगा। इसी प्रकार सुबह 09 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सुबह 09.01 बजे से राष्ट्रगान व सलामी, सुबह 09.10 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, 09.25 बजे से छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.55 बजे तक पुरस्कार वितरण और 10.15 कार्यक्रम का समापन होगा।