भटगांव । स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई और सावधानी से भटगांव में फैले डायरिया के प्रकोप पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। हालात अब सामान्य हो चुके हैं, जिससे वार्डवासी राहत महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाए गए अतिरिक्त बिस्तरों की संख्या को भी घटा दिया है।
पिछले कुछ दिनों में भटगांव नगर पंचायत के कई वार्डों में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ा था, जिससे कई लोगों की जान पर बन आई थी। हालात इतने गंभीर हो गए थे कि मरीजों की संख्या में अचानक भारी वृद्धि हो गई। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में 7 अतिरिक्त बिस्तर बढ़ाने के साथ ही नगर के सांस्कृतिक भवन में 20 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था का निर्देश दिया। इन बिस्तरों पर भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों ने पूरी मेहनत से मरीजों का इलाज किया और उन्हें जल्दी ठीक करने में सफल रहे।
अब नगर के अधिकांश वार्ड डायरिया से मुक्त हो चुके हैं और स्थिति सामान्य होने की दिशा में है। वार्ड के जनप्रतिनिधियों ने भी स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि नगर में अब डायरिया का प्रकोप लगभग समाप्त हो गया है। वार्डों में पहले जैसी गंभीर स्थिति नहीं है और मरीजों की संख्या सामान्य हो रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश अजय ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे डायरिया के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य केंद्र में भी डायरिया के मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिसके चलते सांस्कृतिक भवन में बढ़ाए गए 20 बिस्तरों को समाप्त किया जा रहा है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।
फिलहाल, नगर भटगांव से डायरिया के मरीजों की संख्या में कमी आना नगरवासियों के लिए एक राहतभरी खबर है।