भिलाई (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बिहार चुनाव होने से पहले चुनाव की तैयारी को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। कांग्रेस ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव 4 मार्च मंगलवार को बिहार पहुंचे।
प्रथम बिहार आगमन के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी कृष्णा अलावा, विधायक मुन्ना तिवारी, ब्रजेश पांडेय एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण ने सदाकत आश्रम पटना में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कांग्रेसियों ने भिलाई और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव से मिलकर बड़ी खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब जेल में थे।
तब कांग्रेस कमेटी ने विधायक देवेंद्र यादव पर भरोसा जताया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया था। आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। अब विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिला चुका है।
जमानत मिलने के बाद ही विधायक को दिल्ली से सीधे राहुल गांधी का बुलावा आया और वे राहुल गांधी से मुलाकात किए थे। इसके बाद वे अब बिहार में चुनावी कमान संभालने के लिए पहुंच चुके है। विधायक देवेंद्र के आने से बिहार कांग्रेस कमेटी में काफी उत्साह और उमंग का माहौल है।