थरगांव हत्याकांड के निष्पक्ष जांच की उठी मांग

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के सलिहा थाना अंतर्गत ग्राम थरगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, और बाद में हत्यारा खुद फांसी पर झूल गया था। इस मामले में मृत परिवार के बेटे, मृगसेनजीत साहू, ने आरोप लगाया है कि इस घटना में एक आरोपी के अलावा और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं।

मामले को 77 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर मृगसेनजीत ने बिलाईगढ़ के एसडीओपी विजय ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके माता-पिता, दो बहनों और एक भांजे की हत्या हुई थी, और बाद में हत्यारा खुद फांसी पर झूल गया था।

एसडीओपी विजय ठाकुर ने मृगसेनजीत को आश्वस्त किया कि मामले की जांच चल रही है, लेकिन मृगसेनजीत इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए, उन्होंने निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और जल्द ही इस मामले में एसपी और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *