कोरबा। लोकसभा चुनाव में मुझे मिली ऐतिहासिक जीत आप सब की जीत है। आप लोगों का स्नेह व प्यार लगातार महंत परिवार को मिलता आ रहा है। इसी की बदौलत इतने विषम परिस्थितियों में भी आप सबने मिलकर मुझे लोकतंत्र के मंदिर में फिर से चुन कर भेजा है। इसके लिए मैं व मेरा परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा और मैं कमिया बन कर आप सबकी सेवा करूंगी।
उपरोक्त उद्गार लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मल्दा मेें जनता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि आज तक इस कोरबा लोकसभा से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होकर लोकतंत्र के मंदिर संसद में कोई नहीं पहुँचा है लेकिन आपने मुझ पर विश्वास करके जीत दिलाई है, इस जीत को मैं आप सब को समर्पित करती हूं। ग्राम मलदा के पूर्व सरपंच मासूम कुरेशी ने बताया कि ज्योत्सना महंत का इस क्षेत्र से बरसों पुराना नाता रहा है जब चरणदास महंत इस क्षेत्र के सांसद हुआ करते थे तब से लगातार जनसंपर्क इन क्षेत्रों में रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूरज महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरीश परसाई, पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, संतोष राठौर, अशोक मिश्रा, किरण चौरसिया, मो. हसन बब्बू, अनिल श्रीवास, सरपंच सहोत्री कंवर, धर्मजीत सिंह कंवर, रामेश्वर कंवर, राजे अली, जगन्नाथ, सत्यनारायण कंवर, त्रिभुवन कंवर, फूल सिंह कंवर, इसरार मोहम्मद, घनश्याम यादव, श्रीमती रमतीला कंवर, श्रीमती भवगती कंवर, श्रीमती प्रतिभा देवी कंवर, मुश्ताक मिर्जा, अमीन कुरैशी, आनंद दास, इंद्रपाल चौहान, बलिराम यादव, धीरपाल कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
डॉ.महंत का क्षेत्र से गहरा लगाव
सांसद ज्योत्सना महंत ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस क्षेत्र से महंत जी का गहरा लगाव है। वे लगातार क्षेत्रवासियों के संपर्क में रहते हंै। उन्होंने ही आपकी सेवा करने के लिए मुझे भेजा है। मैं महंत जी से ही मार्गदर्शन लेकर कार्य कर रही हूं। हमारा परिवार कोरबा लोकसभा के आठों विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभारी है।