बड़ादेव गोंगो पूजन व ठाकुर देव स्थापना दिवस पर शामिल हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़ादेव स्थल अयोध्यापुरी जैलगांव दर्री में आयोजित गोंगो पूजन व ठाकुर देव स्थापना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और भाजयुमो जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन सम्मिलित हुए।।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विशेषताओं को सराहा और बताया कि उनकी सहज और सरल संस्कृति अन्य समाजों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। आदिवासी समाज की सांस्कृतिक परंपराएँ उनकी जीवनशैली की सहजता और सरलता को दर्शाती हैं। उनकी जीवनशैली प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से जीने की कला को प्रस्तुत करती है, जो कि अन्य समाजों के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण हो सकती है। आदिवासी समाज की पारंपरिक कलाएं, त्यौहार, और रीति-रिवाज उनकी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जो अन्य समाजों के लिए सीखने और समझने के लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर आर एस मार्को संस्थापक व संरक्षक आदिवासी शक्ति पीठ, निर्मल सिंह राज, रमेश सिरका, सेवक राम मरावी, मनोज अग्रवाल फिरत साहू नारायण राजपूत सरोज सैंडिल अतुल सिंह राजपूत भुवनेश्वर दुबे नयन प्रकाश भगत ओम प्रकाश यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।
Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *