कलेक्टर-एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का जायजा

नारायणपुर। जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर बिपिन मांझी और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रातः 9 बजे जायजा लिया। समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़ना, मुख्यमंत्री के संदेश वाचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परेड कमांडरो से परिचय सहित पुलिस, स्वास्थ्य, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान इत्यादि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रॉबिंसन गुरिया, एसडीएम नारायणपुर वासु जैन, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया, कार्यपालन अभियंता विद्युत यांत्रिकी चमन ठाकुर, एसडीओ बलरामसिंह नायक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *