बीजापुर। इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुनः संचालित स्कूलों में शिक्षादूतों की नियुक्ति विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली स्कूल गणवेश, मध्यान्ह भोजन, शिष्यवृत्ति संबंधी आवश्यक जानकारी ली।
कुछ रसोइयों को मानदेय नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर डीईओ की वस्तुस्थिति से अवगत होकर संबंधित अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी का मानदेय, वेतन न रुके इसका गंभीरता से पालन करें।
जिला शिक्षा अधिकारी को 9वी एवं 11वीं के मेद्यावी विद्यार्थियों की सूची तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के विशेष पहल पर पहली बार मेद्यावी विद्यार्थियों को हवाई सफर कराया जाएगा जिले के विद्यार्थी हवाई जहाज से रायपुर जाएंगे और 15 अगस्त का राज्य स्तर के कार्यक्रम को देखेंगे।
“घर-घर पुस्तक हर घर लाईब्रेरी” जिला प्रशासन का अभिनव पहल है जिसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया इस अभियान के तहत जिले वासियों को उनके मनपसंद के 10 पुस्तकें प्रदाय की जाएगी जिसके लिए आवेदन फार्म सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत कार्यालय में उपलब्ध है। इसके अलावा जिले के वेबसाईट www.gov.bijapur.in में भी फार्म उपलब्ध है जिसे भरकर अपनी मनपसंद के पुस्तकें प्राप्त की जा सकेगी।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखने आम नागरिकों के बीच सोशल आडिट कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक स्तर पर 05 अगस्त से की जाएगी जिसमें निर्माण एजेंसी मौके पर उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता हेतु सोशल आडिट कराने का निर्देश दिया था। जिसके परिपालन में प्रति दिवस एक ब्लाक का सोशल आडिट किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने बाय-पास सड़क मार्ग की कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा भी किया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार विकास कार्यो की प्रगति संबंधी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण गवेल, उत्तम सिंह पंचारी, सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।