दीपावली पर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

बेमेतरा। दीपावली पर्व के मद्देनजर, जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दिवाली के दौरान जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और पर्याप्त चिकित्सा उपकरणों व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान पटाखों आदि से दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना आवश्यक है ताकि किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अस्पतालों में सभी आवश्यक उपकरण, जैसे बर्न किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, और प्राथमिक उपचार सामग्री तैयार रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य आवश्यक स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी ढंग से इलाज संभव हो। दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है, जिससे जिले में किसी भी दुर्घटना के मामले में स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल सुलभ हों। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग साथ थे।

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *