दीपका मेगाप्रोजेक्ट में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खदान के हर पैच में लिया खनन एवं डिस्पैच गतिविधियों का जायजा लिया

उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिए निर्देश

 

कोरबा,24 सितंबर । बिलासपुर मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा सीधे दीपका मेगाप्रोजेक्ट पहुंचे एवं खनन तथा ओबी गतिविधियों की समीक्षा की। डॉ मिश्रा ने खदान में श्रीराम एवं केसीसी पैच में कोल फेस तक जाकर ओबी एवं खनन गतिविधियों की जानकारी ली। वे डिपार्टमेंटल पैच भी गए एवं शोवेल के कार्यसंचालन की विस्तृत समीक्षा की।

 

 

दौरे के दौरान उन्होने हाल रोड एवं अप्रोच रोड का भी निरीक्षण किया एवं इनके बेहतर रखरखाव के लिए टीम को निर्देशित किया।

कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान की उत्पादन-उत्पादकता के बारे में जानकारी ली एवं डिपार्टमेंटल इक्विपमेंट की उत्पादकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही उन्होने आने वाले समय में उत्पादन में वृद्धि लाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की एवं उत्पादन-उत्पादकता से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस दौरान सीएमडी डॉ मिश्रा ने ऑफिसर्स क्लब दीपका में स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण भी किया।

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *