भिलाई । रेणुका इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एवं छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म कब होही मिलन का मुर्हुत 14 अगस्त को शाम 7 बजे होटल सेन्ट्रल पार्क में होगा। फिल्म के निर्माता अनिरूद्ध वाडनेेडकर एवं निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन होंगे।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता योगेश अग्रवाल होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छॉलीवुड के मशहुर निर्माता मोहित साहू हाण्डा वाले होंगेे। इस कार्यक्रम में फिल्म के हिरो रियाज खान, हिरोइन शालिनी विश्वकर्मा, के साथ ही इस फिल्म के कलाकार प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, क्रांति दीक्षित, हेमलाल कौशल, शमशीर सिवानी, विनायक अग्रवाल, मनोज दीप, पप्पू चन्द्राकर, अमित डढसेना, दीपक बंजारे, फिल्म के निर्माता द्वय अनिरूद्ध वाडनेडकर,श्रद्धा वाडनेडकर के साथ ही छॉलीवुड के मशहूर संगीतकार इमरान सिद्धिकी व डिस्ट्रिब्यूटर तरूण सोनी के अलावा छॉलीवुड की अन्य कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होगे।