कोरबा। दर्री मंगल भवन में प्राण रक्षक गजानंद गौ सेवा दर्री द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने प्राण रक्षक गजानन गौ सेवा दल के संरक्षक शैलेंद्र यादव समेत पूरी टीम को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शैलेंद्र यादव,रोहन मंडल, गोपी साहू,हिमांशु मित्तल, प्रियांशु पटेल,योगेश जायसवाल, राजा केसर, आकाश कलसे समेत अधिक संख्या में समिति के लोग उपस्थित रहे।