बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज ग्राम-खैरी में भारी मात्रा में अवैध मदिरा की सूचना पर जिला आबकारी विभाग की दल एवं संभागीय उड़नदस्ता रायपुर के साथ संयुक्त रूप से खैरी नाला के किनारे झाड़ियों के बीच दबिश दी गई। मौके पर 4 चढ़ी हुई भठ्ठी एवं 100 ली. महुआ मदिरा तथा एक अन्य जगह पर 50 ली. महुआ मदिरा कुल 150.00 ली. की जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही 65 बोरियों में मदिरा निर्माण के लिये तैयार लाहन कुल 2600 कि.ग्रा. का नष्टीकरण किया गया।
इसी तरह 26 अगस्त शुष्क दिवस को संयुक्त दल द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम कड़ार में 80 पाव कुल 14.400 ब.ली. नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला आरोपी डूमन कुमार के कब्जे से बरामद किया गया व इसके साथ ही अवैध विक्रय के 3 प्रकरण एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराये पाये जाने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, जलेश सिंह, मोतिन बंजारे, दिनेश कुमार साहू, देवनंदन,आबकारी मुख्य आरक्षक मदन ध्रुव, सूर्यकांत वर्मा, राधागिरी गोस्वामी, मिर्जा जफर बेग, देवी प्रसाद तिवारी नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे, चिंतामणी डहरिया, राजकुमारी पैंकरा, शीतल यादव, कमल वर्मा साथ ही संभागीय उड़नदस्ता रायपुर से आबकारी उपनिरीक्षक के.के. देवांगन, आरक्षक जयप्रकाश बांधे, विजय वर्मा, महेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।