सूरजपुर। जिल प्रशासन की ओर से 23 अगस्त को आयुष्मान कार्ड को लेकर समस्त ग्राम पंचायतों मे महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान के अंतर्गत जिले के 471 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक, आयुष्मान ऑपरेटर व अन्य संबंधित कर्मचारियों द्वारा 23 अगस्त को सुबह 09 बजे से शाम 06 बजेे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। नवीन आयुष्मान कार्ड व संशोधन हेतु हितग्राही राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व वांछित आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें।