जगदलपुर । ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी न्यू दिल्ली के निर्देशानुसार देश के सभी एयरपोर्ट में 5 से 11 अगस्त को एविएशन सिक्योरिटी कल्चर सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंर्तगत जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में प्रबंधन, इंडिगो और आलाइंस इंडिया के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता आधारित कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर विजय दयाराम के. कहा कि जगदलपुर एयरपोर्ट में यह दूसरा एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक है। इस सप्ताह में एविएशन से जुड़ी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया गया है। जगदलपुर के एयरपोर्ट में लगातार सेवाओं में विस्तार हो रहा है, वर्तमान में लगभग पाँच-पाँच विमान आ जा रही है। आगे भी कई जगहों को भी बस्तर से जोड़ने की पहल की जा रही है। उन्होंने कल्चर सप्ताह के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन, विमान कंपनियों के स्टाफ को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम कलेक्टर ने भी गाना गाकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।
कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने संबोधित कर बधाई दी और गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम हिस्सा बने। विमानन विभाग से जुड़े अधिकारी, सुरक्षा अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं एयरपोर्ट के नोडल ऋषिकेश तिवारी, सुरक्षा अधिकारी डीएसपी भाटी, एयरपोर्ट के प्रबंधन के अधिकारी विदेश गुप्ता, राठौर सहित इंडिगो, एलाइस एयर और एयरपोर्ट के कर्मचारी उपस्थित थे।