गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्य में मत्स्य विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मत्स्य पालक, मत्स्य कृषक, सहकारी संस्थाएँ एवं अशासकीय संगठन को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत बिलासा देवी केंवट मत्स्य विकास पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए दिये जाने की व्यवस्था शासन की ओर से की गई है।
पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र जिला स्तर पर मछलीपालन विभाग के कार्यालय में आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। आवेदक निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। पुरस्कार प्राप्त करने का मापदंड व शर्ते मछलीपालन विभाग के जिला कार्यालय एवं विभाग की वेबसाईट पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।