रायपुर लाये गए अनवर-अरुणपति, पूछताछ के लिए ईडी मांगेगी रिमांड

रायपुर। नकली होलोग्राम मामले में करीब डेढ़ माह पहले मेरठ ले जाए गए कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुवार को रायपुर लाया गया है। दोनों को रायपुर की विशेष अदालत में दोपहर करीब 1 बजे पेश किया गया। प्रोडक्शन वारंट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जारी करवाया था। ईडी शराब घोटाले के एक केस में दोनों से पूछताछ के लिए फिर रिमांड पर लेगी।

शराब घोटाले में कर्नाटक के केस में चालान पेश नहीं होने के बाद ईडी ने एक और केस रजिस्टर किया था। इसी बीच, अनवर और त्रिपाठी को यूपी एसटीएफ नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार कर मेरठ ले गई थी। वहां दोनों न्यायिक रिमांड पर जेल में थे। ईडी के आवेदन पर रायपुर की अदालत ने अनवर और अरुणपति को यहां अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

अनवर और त्रिपाठी को रायपुर में 8 अगस्त को पेश करना था। इस बीच, चर्चा थी कि इस वारंट के खिलाफ दोनों हाईकोर्ट चले गए थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। गुरुवार को दोनों को रायपुर लाकर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

दोनों रिमांड मिलने पर ईडी की कस्टडी में रहेंगे। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद जब तक यूपी पुलिस रिमांड नहीं लेती, दोनों रायपुर जेल में ही रहेंगे।

 

MKM Newshub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *