चौराहे पर दुर्घटना पुलिस विभाग और नगर निगम अपनी जवाबदारी तय करें : वरुण पांडे

राजनादगांव। भाजपा नेता वरुण पांडे ने जनहित का मुद्दा उठाते हुए  प्रशासन का  ध्यान आकर्षण करते हुए कहा है कि महावीर चौक के पास बड़ी-बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत होती है

आए दिन इस चौक पर दुर्घटना होती रहती है निगम प्रशासन और पुलिस इस समस्या से कैसे निजात पाया जाए इस पर दोनों विभाग तत्काल प्रभाव से कम करें ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके महावीर चौक अग्रवाल कैंटीन के पास खैरागढ़ से आने वाली बड़ी चौक में छोटी गाड़ियों को एक्सीडेंट का शिकार होना पड़ता है ट्रक ने कार वाले को ठोक दिया  अक्सर उनको मोड़ने में तकलीफ होती है जिसके कारण हादसे होते हैं बड़ी गाड़ियां जैसे ट्रेलर हाईवे लग्जरी बसें जब यह खैरागढ़ से महावीर चौक से दुर्ग की तरफ  मुड़ती है तो वाहन चालकों  को काफी दिक्कत होती है

मोड़ने में अग्रवाल कैंटीन के पास और ब्रिज के नजदीक होने के कारण इनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसके कारण अधिकतर यहां दुर्घटना होते ही है भाजपा नेता वरुण पांडे का कहना है कि नगर निगम और पुलिस विभाग इस ग्राउंड में आकर समीक्षा करें और इस  समस्या से कैसे निजात पाया जाए इस पर जल्द एक्सन ले प्रशासन अगर प्रशासन इसपर  फैसला नहीं लेती तो भाजपा नेता वरुण पांडे वह खुद नगर निगम और पुलिस प्रशासन के साथ अपना प्लान ग्राउंड पर बताएंगे जिससे की दुर्घटना को रोका जा सके।

Markandey Mishra, Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *