कोरबा (वीएनएस)। ग्राम चुईयां के नाला के पास रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर जा रहा था।
अचानक नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और समीप ही खड़ा युवक उसके नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाया और शव को बाहर निकाला।